Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में अंतिम संस्कार का वीडियो 'किसान महापंचायत' का बताकर हो रहा शेयर

पाकिस्तान में अंतिम संस्कार का वीडियो 'किसान महापंचायत' का बताकर हो रहा शेयर

वायरल वीडियो नवंबर 2020 का है, जब TLP प्रमुख खादिम रिजवी के जनाजे की नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो नवंबर 2020 का है, जब TLP प्रमुख खादिम रिजवी के जनाजे की नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी</p></div>
i

वायरल वीडियो नवंबर 2020 का है, जब TLP प्रमुख खादिम रिजवी के जनाजे की नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी

(फोटो: Altered  by The Quint)

advertisement

भारी भीड़ दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को आयोजित 'किसान महापंचायत' का है, जिसमें हजारों किसानों ने हिस्सा लिया था.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये वीडियो 21 नवंबर 2020 का निकला. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख अल्लामा खादिम हुसैन रिजवी के अंतिम संस्कार की नमाज के लिए लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में भारी भीड़ आई थी, ये वीडियो तब का है.

दावा

वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें मुजफ्फरनगर में 'किसान महापंचायत' में भाग लेने वाली भीड़ दिख रही है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने ये वीडियो ऐसे ही मिलते-जलुते दावों के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

सर्च रिजल्ट में हमें 22 नवंबर 2020 का एक ट्वीट मिला.

22 नवंबर 2020 को किया गया ट्वीट

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पोस्ट में 'Khadim Rizvi RIP' का जिक्र किया गया था, जिसमें '24 News HD' का लोगो लगा हुआ है.

हमें ये वीडियो '24 News HD' के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 21 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था. इसका टाइटल था, "More Than 2 Lac World Attendees At Khadim Rizvi Funeral (sic)."

(अनुवाद- खादिम रिजवी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर से 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए)

आप इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो को 7 मिनट 18 सेकंड से 7 मिनट 50 सेकंड के बीच देख सकते हैं.

वीडियो में पीछे दिख रही बड़ी सी मीनार, पाकिस्तान में मौजूद मीनार-ए-पाकिस्तान है. नीचे इस मीनार की फोटो से वीडियो में दिख रही मीनार का मिलान भी देखा जा सकता है.

बाएं वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, दाएं Getty Images पर मौजूद फोटो

(फोटो: Altered by The Quint/Getty Images)

इसके बाद, हमने खादिम रिजवी के अंतिम संस्कार से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें पाकिस्तानी न्यूजपेपर Dawn पर 21 नवंबर 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, TLP प्रमुख अल्लामा खादिम हुसैन रिजवी के अंतिम संस्कार की प्रार्थना के लिए हजारों लोग लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में आए थे.

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट Dawn का स्क्रीनशॉट

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Dawn)

हमने गूगल मैप्स पर मीनार-ए-पाकिस्तान सर्च किया. हमें वही फ्रेम मिला जो वायरल वीडियो में दिख रहा है.

हालांकि, ये सच है कि मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई 'किसान महापंचायत' में हजारों किसान शामिल हुए थे. नवंबर 2020 से लागू केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध किसान काफी लंबे समय से करते चले आ रहे हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो पाकिस्तान का है, किसान महापंचायत का नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT