advertisement
सोशल मीडिया पर पहाड़ों से घिरी घाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ियों की लम्बी कतार को देखा जा सकता है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ (Kedarnath) जाने के लिए सड़कों पर जहां तक नजर डाले वहां तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो ना तो हालिया है और ना ही केदारनाथ जाने वाले रास्ते का है. यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत के काघान घाटी का है.
पाकिस्तान के मनसेहरा-नारन-जलखड़ सड़क का ये वीडियो साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? सबसे पहले हमनें इस वीडियो को वीडियो टूल INVID की मदद से कीफ्रेम्स में बांट दिया. जिसके बाद हमनें इन कीफ्रेम्स पर Google पर रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया, और Yandex जैसे अन्य ब्रॉउजर्स पर भी इसे ढूंढा.
हमें कुछ ऐसे वीडियो लिंक मिले जो इसी वीडियो को पाकिस्तान का बता रहे थे.
यहां से अंदाजा लगाकर हमनें गूगल पर यह कीवर्ड्स ढूंढे pakistan valley traffic jam. हमारी सर्च में हमें पाकिस्तान के प्रमुख अखबार Dawn.com की एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में इस वीडियो के बारे में बताया गया था की ईद की छुट्टी की मौके पर काघान घाटी जाने वालो की तादाद बढ़ने से कुछ ऐसे मनाजिर (मंजर) नजर आये. इस रिपोर्ट में 25 जुलाई 2021 का एक ट्वीट भी शामिल किया गया था जिसमें यही वीडियो थी.
इस रिपोर्ट से अंदाजा लेकर हमनें Youtube पर यह वीडियो ढूंढने की कोशिश की. हमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज के Youtube चैनल पर यही वीडियो मिली.
क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुकी है, जब इसे हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: केदारनाथ मार्ग का शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है और पाकिस्तान का है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)