advertisement
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कई लोग एक मंच पर खड़े दिख रहे हैं जो थोड़ी देर बाद गिर जाता है. दावे में कहा गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) में यहूदियों (Jews) के खिलाफ एक 'इमाम' के बोलने के बाद मंच टूट गया.
हमें सच्चाई का पता कैसे चला?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक पुराना यूट्यूब वीडियो मिला.
इसे 18 जुलाई 2018 को पाकिस्तान के 'पब्लिक न्यूज' नाम के न्यूज चैनल ने शेयर किया था. ये वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
वीडियो के टाइटल में कहा गया है कि पाकिस्तान के राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के चुनाव प्नचार के दौरान टूट गए स्टेज का है.
यहां से अंदाजा लेकर हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें 18 जुलाई 2018 को द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की तरफ से शेयर की गई एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशावर में जमात-ए-इस्लामी की एक राजनीतिक सभा के लिए बनाया गया मंच पार्टी कार्यकर्ताओं के अत्यधिक बोझ के कारण गिर गया.
इसमें यह भी बताया गया है कि इन नेताओं ने पाकिस्तान में इस्लामी व्यवस्था के बारे में बात की. यहां यहूदियों को लेकर किसी भी बात का जिक्र नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या था?: हमने उर्दू की जानकारी रखने वाले शख्स से बात की, जिन्होंने द क्विंट को वायरल वीडियो में जो भाषण है उसमें कहीं भी यहूदियों के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा. इसमें नेताओं को दूसरी पार्टी के नेताओं का स्वागत करते हुए दिखाया गया है.
निष्कर्ष: पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो जिसमें एक राजनीतिक सभा के बीच में मंच गिरता हुआ दिख रहा है, यहूदियों से जुड़े भ्रामक दावे से वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)