advertisement
सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्णिया से सांसद 'पप्पू यादव (Pappu Yadav) का बताया जा रहा एक बयान वायरल हो है.
दावा: पोस्ट में पप्पू यादव का बयान बताकर लिखा है कि, "एक दो टके के हरामजादे पत्रकार के भड़काने से मैंने लॉरेंस भैया को धमका दिया था, बाकी तो मैं लॉरेंस भैया का पालतू इंसान हूं, उस बदजात पत्रकार को कल से बोटी-बोतल सब बंद करता हूं."
क्यों वायरल हो रहा दावा ? दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीक की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देता बयान दिया था. इसके बाद पप्पू यादव ने अपने इस बयान को लेकर सफाई भी दी. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पप्पू यादव ने अब लॉरेंस से माफी मांगते हुए खुदको लॉरेंस का पालतू बताया है.
क्या यह दावा सही है ? यह दावा सही नहीं है. वायरल ग्राफिक असली नहीं है बल्कि एडिटेड है. पप्पू यादव ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस ग्राफिक की सच्चाई का पता लगाने के लिए DB LIVE के दफ्तर में संपर्क किया.
DB LIVE ने टीम वेबकूफ को बताया कि, "यह पूरी तरह से फर्जी है. DB LIVE ने कभी भी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का इस तरह का इन्फोग्राफिक्स (बयान) प्रकाशित नहीं किया है."
हमने पप्पू यादव के दफ्तर में भी संपर्क किया, जहां से इस वायरल ग्राफिक में लिखे बयान का खंडन करते हुए, इस बयान को फर्जी बताया गया.
वायरल ग्राफिक कहां से लिया गया ? वायरल ग्राफिक हमें DB Live के किसी भी आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नहीं मिला. लेकिन इससे मिलता जुलता एक अन्य ग्राफिक जरूर मिला, जिसे एडिट करके यह ग्राफिक बनाए जाने की संभावना है. दोनों ग्राफिक में समानताओं को देखा जा सकता है.
वायरल ग्राफिक में 7870 नंबर लिखा हुआ था, DB लाइव के किसी भी असल ग्राफिक में ऐसा कोई नंबर नहीं था. दोनों ग्राफिक्स में इस्तेमाल हुए टेक्स्ट के बीच में भी अंतर देखा जा सकता है. DB Live के ग्राफिक में इस्तेमाल टेक्स्ट का नमूना यहां देखा जा सकता है, जो वायरल ग्राफिक में इस्तेमाल टेक्स्ट से मेल नहीं खाता है.
निष्कर्ष: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के एक फर्जी बयान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर दिया गया असली बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)