Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते पीसी जॉर्ज कांग्रेस नेता नहीं

मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते पीसी जॉर्ज कांग्रेस नेता नहीं

केरल के नेता पीसी जॉर्ज ने जब यह भाषण दिया था उससे काफी पहले वह कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके थे.

FAIZAN AHMAD
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>केरल के नेता पीसी जॉर्ज का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल</p></div>
i

केरल के नेता पीसी जॉर्ज का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) के बीच सोशल मीडिया पर केरल के बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज (PC George) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बातें (Hate Speech) कहते सुना जा सकता है.

दावा: वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है, 'केरल कांग्रेस के नेता पीसी जॉर्ज ने कहा कि सभी ईसाईयों और हिंदुओं को मुसलमानों के रेस्टोरेंट और होटल में कभी भी खाना खाने नहीं जाना चाहिए क्योंकि मुसलमान व्यवसाई खानों में कई तरह की दवाई मिलाकर हिंदुओं और ईसाइयों को नपुंसक बनाकर इस देश की सत्ता पर काबिज करना चाहते हैं.'

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - Altered by Quint Hindi)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

वीडियो में क्या कह रहे हैं पीसी जॉर्ज? :पीसी जॉर्ज ने अपने इस वीडियो में Lulu Group के प्रमुख एम ए यूसुफ अली पर निशाना साधते हुए उन पर केरल के मुस्लिम बहुल इलाकों में मॉल नहीं बनाने का आरोप लगाया और कहा कि वह केवल "आपका पैसा चाहते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ''आपको इन संस्थानों को एक रुपया भी नहीं देना चाहिए.''

उन्होंने आगे कहा "देश पर कब्जा करने के लिए लोगों को बांझ (impotence) बनाने के लिए मुस्लिम रेस्तरां में लोगों में नपुंसकता पैदा करने वाली दवाई की बूंदों वाली चाय बेची जाती है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि, "आपको अपनी भलाई के लिए इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए और मैं आपको केवल ऐसा करने की सलाह दे रहा हूं."

क्या है इस वीडियो का सच ?: ये वीडियो असली है पर हाल का नहीं साल 2022 का है. तब पीसी जॉर्ज कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं थे. जॉर्ज वर्तमान में बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

भाषण के बारे अन्य जानकारी: इंडियन एक्सप्रेस में छपी इस खबर के मुताबिक पीसी जॉर्ज ने यह भाषण मई 2022 में तिरुवनंतपुरम में संघ परिवार (RSS) के समर्थन से आयोजित हुए एक कार्यक्रम, अनंतपुरी हिंदू महासम्मेलन में दिया था.

  • उनके इस भाषण के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

  • केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन समेत केरल बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी पर विरोध जताया था.

  • 2022 में पीसी जॉर्ज किसी भी पार्टी से जुड़े नहीं थे, लेकिन 2017 में उन्होंने केरल जन पक्षम सेकुलर (Kerela JanPaksham Secular) नाम की पार्टी का गठन किया और उसके बाद NDA के सहयोगी बन गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीसी जॉर्ज के राजनैतिक करियर पर एक नजर: News18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसी जॉर्ज ने अपने करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी.

  • 1980 से 2022 के बीच उन्होंने 1980, 1982, 1996, 2001, 2006, 2011 और 2016 का चुनाव जीता. वह 1991 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले United Democratic Front (UDF) के साथ थे और फिर 2006 तक CPIM के नेतृत्व वाले Left Democratic Front (LDF) में चले गए थे.

  • 2006 में केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीजे जोसेफ के साथ मतभेद के बाद पीसी जॉर्ज ने अपना अलग गुट, केरल कांग्रेस (सेक्युलर) बनाया और LDF के साथ बने रहे.

  • LDF और UDF से राजनैतिक मतभेद आने के बाद वह 2016 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार बने और अपने होम ग्राउंड से जीते.

  • 2016 की जीत के बाद पीसी जॉर्ज का रुझान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर हो गया. 2017 में वह केरल जन पक्षम का गठन करने के बाद NDA के सहयोगी बन गए.

NDA के साथ उनका गठबंधन लंबे समय तक नहीं चला और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने NDA से नाता तोड़ लिया

  • 2021 में, उन्होंने फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन LDF उम्मीदवार से हार जाने के कारण वह दूसरे स्थान पर रहे. रिपोर्ट के मुताबिक बकौल पीसी जॉर्ज, मुस्लिम वोटरों ने उनका समर्थन नहीं किया जिनके भरोसे वो चुनाव जीतते थे. इसके बाद जॉर्ज मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करने लगे.

  • 2022 में RSS के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भाषण दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी का बीजेपी ने खुले तौर पर विरोध किया था.

  • इसी साल जनवरी में लोकसभा चुनावों से पहले पीसी जॉर्ज बीजेपी में शामिल हो गए और इसके साथ ही केरल जनपक्षम (सेकुलर) पार्टी का BJP में विलय कर दिया.

निष्कर्ष: केरल के नेता पीसी जॉर्ज का मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच देते वायरल वीडियो साल 2022 का है. पीसी जॉर्ज तब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं थे, वर्तमान में वह बीजेपी नेता हैं.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT