Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने के भ्रामक दावों का सच

बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने के भ्रामक दावों का सच

वायरल पोस्ट में उन बीजेपी शासित राज्यों के आंकड़े नहीं हैं, जहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा हैं

खुशी महरोत्रा & सिद्धार्थ सराठे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि विपक्षी राज्यों में पेट्रोल महंगा है और बीजेपी शासित राज्यों में सस्ता</p></div>
i

दावा है कि विपक्षी राज्यों में पेट्रोल महंगा है और बीजेपी शासित राज्यों में सस्ता

फोटो : Quint Hindi

advertisement

.एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी (BJP) शासित राज्यों की तुलना में पेट्रोल की कीमतें ज्यादा हैं.

यूजर्स क्या कह रहे हैं?: वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 94 रुपये,  95 रुपये और 94 रुपये बताई गई हैं'

  • उन्होंने इन दो गैर बीजेपी राज्यों की तुलना तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से की, जहां कीमतें क्रमशः 107 और 104 रुपये हैं. तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के आंकड़ों के आधार पर ये दावा कर दिया गया कि बीजेपी राज्यों में पेट्रोल सस्ता है.

  • इस पोस्ट को X यूजर Rishi Bagree ने शेयर किया था, जो पहले भी कई भ्रामक सूचनाएं फैला चुके हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X) 

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 415.7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

फेसबुक पर कई यूजर्स इन्हीं आंकड़ों को पोस्ट करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि पहले विपक्ष की सरकार वाले राज्यों में पेट्रोल महंगा बेचा जाता है. फिर महंगाई को मुद्दा बनाया जाता है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

क्या यह सच है?: ये दावा भ्रामक है, क्योंकि यूजर्स ने सिर्फ उन बीजेपी शासित राज्यों के आंकड़े पोस्ट में शामिल किए हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें कम हैं. जान बूझकर उन बीजेपी शासित राज्यों के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया, जहां पेट्रोल की कीमतें ज्यादा हैं.

  • देश की तीन शीर्ष पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़े देखें, तो उन बीजेपी राज्यों में पेट्रोल की कीमतें कुछ यूं हैं, जिनके आंकड़े वायरल पोस्ट में नहीं हैं.

    • मध्य प्रदेश: ₹ 106.43 प्रति लीटर (HPCL), ₹ 106.47 (IOCL) / प्रति लीटर और ₹ 106.45 / प्रति लीटर (BPCL).

    • राजस्थान: ₹104.86/प्रति लीटर (HPCL), ₹104.88 (IOCL)/ प्रति लीटर और ₹104.86/प्रति लीटर (BPCL)

    • छत्तीसगढ़: ₹100.37/प्रति लीटर (HPCL), ₹100.39 (IOCL)/ प्रति लीटर और ₹100.37/प्रति लीटर (BPCL)

    • महाराष्ट्र: 104.19 रुपये प्रति लीटर (HPCL), 104.21 रुपये प्रति लीटर (IOCL) प्रति लीटर और 104.20 रुपये प्रति लीटर (BPCL)

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MOPNG) के एक पोस्ट के अनुसार, पूरे भारत में पेट्रोल की कीमतों में दो रुपये की कमी आई है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया?: सबसे पहले, हमने HPCL और IOCL की वेबसाइट्स पर पूरे भारत में पेट्रोल की कीमतें चेक कीं.

  • HPCL की वेबसाइट पर भारत का एक नक्शा है, जिसमें प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतों के बारे में बताया गया है.

HPCL की वेबसाइट पर बताई गई प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/HPCL) 

  • हमने पाया कि चार भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा थीं. वायरल पोस्ट में इन राज्यों का जिक्र नहीं था.

  • पेट्रोल की कीमत मध्य प्रदेश में 106.43 रुपये प्रति लीटर, राजस्थान में 104.86 रुपये प्रति लीटर, छत्तीसगढ़ में 100.37 रुपये प्रति लीटर और महाराष्ट्र में 104.19 रुपये प्रति लीटर हैं.

IOCL:: हमने हर राज्य में पेट्रोल की कीमतों की जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए एक नंबर पर RSP कोड को भेजा. यहां से हमें उन बीजेपी राज्यों की पेट्रोल की कीमतें पता चल गईं, जिनका जिक्र वायरल पोस्ट में नहीं है.

  • HPCL की वेबसाइट पर चार भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा थीं, जिसका वायरल दावे में जिक्र नहीं है.

  • पेट्रोल की ज्यादा कीमतों वाले भाजपा शासित राज्यों में मध्य प्रदेश: 106.47 रुपये प्रति लीटर, राजस्थान: 104.88 रुपये प्रति लीटर, छत्तीसगढ़: 100.39 रुपये प्रति लीटर और महाराष्ट्र में 104.21 रुपये प्रति लीटर है.

BPCL: हमने BPCL की टीम से संपर्क किया. राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा थीं और वायरल दावे में इसका कोई जिक्र ही नहीं किया गया है.

  • यह राज्य हैं: मध्य प्रदेश में ₹ 106.45 / प्रति लीटर, राजस्थान ₹ 104.86 / प्रति लीटर, छत्तीसगढ़ ₹ 100.37 / प्रति लीटर और महाराष्ट्र ₹ 104.20 / प्रति लीटर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेट्रोल की कीमतों में बदलाव: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 14 मार्च को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में बदलाव को लेकर अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था.

  • पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल पोस्ट में लोगों को गुमराह करने के लिए उन बीजेपी शासित राज्यों के नामों को छोड़ दिया है, पेट्रोल की कीमतें ज्यादा हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT