advertisement
सोशल मीडिया पर एक महिला की दो तस्वीरें वायरल हैं, एक तस्वीर में महिला पीले रंग की तो दूसरी तस्वीर में नीले रंग की साड़ी पहने दिख रही है.
दावा : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि ये महिला शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति हैं. फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है ''एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है."
रिपोर्ट लिखे जाने तक फेसबुक यूजर रूपेश कुमार की इस पोस्ट को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
एक अन्य वीडियो में इसी महिला की फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया, जिसमें महिला नीली रंग की साड़ी में दिख रही है.
यहां यूजर ने स्मृति पर 1 करोड़ रुपए लेकर भागने का आरोप लगाया है.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल तस्वीर में दिख रही महिला मॉडल रेश्मा सैबेस्टियन हैं, स्मृति सिंह नहीं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने पीले रंग की साड़ी में दिख रही महिला के वीडियो को कई की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च किया.
रिवर्स सर्च करने पर हम कपड़ों के ब्रांड से जुड़े एक इंस्टाग्राम पेज 'label_ilma' पर पहुंचे.
इस पेज पर यही वीडियो था. वीडियो पोस्ट करते हुए इसमें दिख रही मॉडल के अकाउंट को भी टैग किया गया था, जिसका यूजरनेम 'reshsebu' था.
हमने ये प्रोफाइल देखी, तो पता चला कि महिला का नाम रेश्मा सैबेस्टियन है. रेश्मा ने खुद भी 18 जून को इन्हीं कपड़ों में कई तस्वीरें पोस्ट की थीं.
हमने रेश्मा के अकाउंट से किए गए अन्य पोस्ट्स भी देखे, जिनमें उन्हें नीले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है.
रेश्मा ने कैप्शन में '@meghstudio' को टैग किया था.
एक अन्य कपड़ों के ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर वो पूरा वीडियो है, जिसका अधूरा हिस्सा दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसमें रेश्मा सैबेस्टियन को मॉडलिंग करते हुए देखा जा सकता है.
दावा वायरल होने के बाद, खुद रेश्मा सैबेस्टियन ने भी एक पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि उनकी तस्वीरों को गलत दावे के साथ स्मृति सिंह का बताकर शेयर किया जा रहा है.
निष्कर्ष : जर्मनी की मॉडल रेश्मा सैबेस्टियन की तस्वीरों को शहीद अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)