Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के 26 अप्रैल को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर ‘फेक’ है

PM मोदी के 26 अप्रैल को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर ‘फेक’ है

टाइम्स नाउ ने चैनल पर दिखाया गया कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉस्फ्रेंस करेंगे.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मीडिया से मुखातिब न होने को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. लेकिन बुधवार को एक न्यूज चैनल ने खबर चलाई कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को मीडिया से मुखातिब होंगे. इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गईं, कि क्या सच में पीएम मोदी पांच साल में पहली बार मीडिया के सामने होंगे.

दरअसल, बुधवार को 'टाइम्स नाउ' न्यूज चैनल ने खबर चलाई कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

जब द क्विंट इस खबर की तह तक गया तो पता चला कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. पीएम मोदी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट में पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस का दावा

टाइम्स नाउ ने बुधवार को अपने चैनल पर दिखाया गया कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चैनल ने इस खबर को प्रमुखता के साथ करीब 5 मिनट तक दिखाया. एंकर के अलावा रिपोर्टर ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में विस्तार से बताया. बाद में चैनल ने 5 मिनट के इस पूरे वीडियो को टाइम्स नाउ के वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां से फैलीं ये खबर?

पीएम मोदी का पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई. सोशल मीडिया पर एक फेक सर्कुलर वायरल हुआ, जिसमें मोदी के 25 और 26 अप्रैल के वाराणसी दौरे का पूरा शेड्यूल लिखा हुआ है.

सर्कुलर के मुताबिक, 25 अप्रैल को पीएम वाराणसी में दोपहर 3 बजे एक रोड शो करेंगे और शाम 7 बजे शहर के अश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके बाद, एक होटल में 3000 विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे.

(Photo: Twitter/@Payalmehta100)

इसी सर्कुलर के मुताबिक, 26 अप्रैल को मोदी सुबह 9.30 बजे वाराणसी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 11 बजे कालभैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. 11:15 बजे नामांकन भरने के लिए कचहरी जाएंगे. 11:30 बजे नामांकन भरेंगे. इसके बाद 12:30 बजे होटल ताज गंगा में पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे.

दावे का सच क्या है?

द क्विंट ने इस मीडिया रिपोर्ट के सिलसिले में बीजेपी के मीडिया हेड डॉ. संजय मयूख से बातचीत की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर वायरल हो रहे सर्कुलेकर को झूठा बताया. उन्होंने कहा, "ये खबर गलत है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सर्कुलर नकली है. पीएम कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे."

हालांकि, बाद में ‘टाइम्स नाउ’ ने भी कहा कि 26 अप्रैल को पीएम मोदी की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Apr 2019,07:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT