advertisement
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में पीएम मोदी जो छतरी हाथ में लिए हैं, उस पर JIO कंपनी का लोगो दिख रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पीएम मोदी को व्यंगात्मक लहजे में जियो का ब्रांड एंबेसडर कहा जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में पीएम मोदी के हाथ में काले रंग की छतरी है.
फोटो ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की जा रही है.
हमने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पीएम के उस भाषण के लाइव प्रसारण का वीडियो चेक किया, जिसमें वे हाथ में छाता लिए हुए हैं.
हमने न्यूज एजेंसी PTI के अर्काइव में यही फोटो खोजनी शुरू की. 19 जुलाई को ली गई एक फोटो हमें मिली, लेकिन इस फोटो का एंगल वायरल हो रही फोटो से थोड़ा अलग है. फोटो में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी अर्जुन राम मेघवाल, जितेंद्र सिंह और वी मुरलीधरन भी दिख रहे हैं.
कैप्शन से पता चलता है कि फोटो मानसून सत्र के पहले दिन की है. जब बारिश के बीच पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया था.
केंद्र सरकार की एजेंसी PIB द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में इस दौरा की कई और तस्वीरें भी हैं.
मतलब साफ है कि पीएम मोदी की फोटो को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उनके हाथ में जो छतरी है, उस पर लिखा Jio लिखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)