advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पुतले पर जूतों की माला देखी जा सकती है.
क्या है दावा?: वीडियो को पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान हुए विरोध का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में #ModiInAmerica और #ModiNotWelcome जैसे हैशटैग भी लिखे जा रहे हैं.
सच क्या है?: प्रोटेस्ट का ये वीडियो 27 सितंबर 2019 का है, जिसे पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
ये विरोध न्यूयॉर्क में तब किया गया था जब पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले थे.
ये प्रोटेस्ट कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ किए गए थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले.
हमने पाया कि ये वीडियो न्यूयॉर्क का ही है, क्योंकि एक कीफ्रेम में साइनबोर्ड में साफ-साफ "E 47 St'' लिखा दिखा.
हमने गूगल मैप पर चेक करने पर हमने पाया कि "East 47th Street'' न्यूयॉर्क में ही है.
इसके बाद हमने "Anti-Modi Protests New York'' कीवर्ड की मदद से सर्च किया.
इससे हमें 2019 के कई पोस्ट मिले जिनमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
पीएम मोदी के खिलाफ 2019 में हुए प्रदर्शन: हमने कीवर्ड की मदद से पीएम मोदी के खिलाफ 2019 में हुए विरोध प्रदर्शनों के बारे में सर्च किया.
हमें Stand With Kashmir नाम की एक वेबसाइट पर एक स्टोरी मिली, जिसमें कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनो को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ प्रोटेस्ट के बारे में जानकारी थी.
आर्टिकल में प्रोटेस्ट की जगह "Dag Hammarskjöld Plaza, East 47th Street between UN Plaza & 2nd Ave, New York, NY 10017" बताई गई थी.
हमें Reuters पर भी कुछ तस्वीरें मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो जैसे ही पुतले के विजुअल दिख रहे हैं.
पीएम मोदी के हालिया अमेरिका दौरे के दौरान विरोध: इल्हान उमर, रशीदा तलीब, अलेक्जेंड्रिया ओकासियो और कोरी बुश समेत हस्तियों ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र का बॉयकॉट किया था. इन लोगों ने बॉयकॉट की वजह मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों और प्रेस के प्रति असहिष्णुता को बताया था.
क्विंट हिंदी पर उन लोगों से जुड़ी रिपोर्ट भी पब्लिश की गई है, जिन्होंने पीएम का विरोध किया था.
अलग-अलग बैकग्राउंड के करीब 18 संगठनों ने पीएम की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान विरोध करने की योजना बनाई थी.
निष्कर्ष: साफ है कि 2019 का वीडियो पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)