advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, जिनमें वो कुछ लोगों से बात करते दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरों में दिखने वाला शख्स एक ही है, जो अलग-अलग फोटो में अलग-अलग शख्स बनकर बैठा हुआ है.
कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''बहुत अच्छे!! जो मोची बना था,वही कुम्हार के रोल में प्रकट हो गया। कहां से सीखी ये बहरूपिया बाज़ी?''
स्टोरी लिखते समय तक इस दावे को 6 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: दोनों तस्वीरों में दिखने वाले शख्स एक नहीं.
दोनों की तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमने पाया दोनों अलग-अलग लोग हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर वायरल तस्वीरों से जुड़े दृश्यों की तलाश की.
हमें पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 17 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसका टाइटल था, ''विश्वकर्मा भाई-बहनों के अद्भुत हुनर की पीएम मोदी ने की भूरि-भूरि प्रशंसा''
पीएम मोदी दिल्ली में हाल में ही बने विश्वभूमि कन्वेंशन सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने से पहले कारीगरों से मुलाकात की थी.
हमें India Today के यूट्यूब चैनल पर 17 सितंबर को अपलोड किया गया इस इवेंट का एक और वीडियो मिला.
इस वीडियो के 35वें सेकंड पर, पीएम मोदी जूते-चप्पल ठीक करने वाले एक शख्स से बातचीत करते दिख रहे हैं. ये विजुअल वायरल तस्वीर से मिलता-जुलता है.
इसी दिन ANI ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पीएम मोदी मिट्टी के बर्तन बनाने वालों से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
वीडियो के 19 मिनट 8वें सेकेंड पर वही शख्स देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में है.
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले शख्स और जूते-चप्पल का काम करने वाले शख्स के बीच तुलना करने पर साफ देखा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग लोग हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी के साथ दिख रहे दोनों शख्स एक नहीं, बल्कि अलग-अलग हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)