advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उनके बगल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ-साथ और भी कई लोग बैठे दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो में सामने लगी टीवी स्क्रीन पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का (Dhirendra Krishna Shastri) का वीडियो चल रहा है, जिसमें वो कोई कथा सुनाते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा का वीडियो देख रहे हैं.
सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है.
असल में बालासोर ट्रेन हादसे की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. ये वीडियो उसी बैठक का है, जिसे एडिट कर टीवी स्क्रीन पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो जोड़ दिया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के एक कीफ्रेम पर गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च करने पर हमें PMO India के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला.
3 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो के टाइटल का हिंदी इस प्रकार है, "पीएम मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की."
पीएम मोदी वीडियो में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से जुड़ी स्थिति का जायजा लेते देखे जा सकते हैं.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम की तुलना यूट्यूब वीडियो के एक फ्रेम से करने पर, नीचे साफ देखा जा सकता है कि वीडियो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
न्यूज रिपोर्ट्स: हमें Dainik Jagran और Aaj Tak जैसी कई न्यूज वेबसाइटों पर पीएम मोदी की इस बैठक से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें यही विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.
धीरेंद्र शास्त्री को टीवी पर देखते पीएम नरेंद्र मोदी का ऐसा ही एक और एडिटेड वीडियो हो चुका है वायरल:
इसके पहले पीएम मोदी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे ही गलत दावे से वायरल हो चुका है.
जहां असली वीडियो में पीएम मोदी 2019 में इसरो से लॉन्च किए गए चंद्रयान 2 का लाइव प्रसारण देख रहे थे, वहीं इस वीडियो को एडिट कर टीवी स्क्रीन पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो जोड़ा गया था. आप हमारी फैक्ट चेक स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी टीवी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा का वीडियो देख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)