advertisement
सोशल मीडिया पर गरबा करते लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कई पुरुष और महिलाएं दिख रही हैं.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नवरात्रि के दौरान गरबा करते दिख रहे हैं.
सच क्या है?: इस वीडियो में पीएम मोदी नहीं, बल्कि उनकी तरह दिखने वाले विकास महंते हैं. और ये वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई में नवरात्रि कार्यक्रम का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें X पर एक पोस्ट में आया रेप्लाई मिला, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
स्क्रीनशॉट देखकर पता चला कि ये किसी 'vikas_mahante' नाम के यूजर की इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया गया है.
यहां से क्लू लेकर हमने विकास महंते का इंस्टाग्राम अकाउंट ढूंढा.
इस अकाउंट पर एक रील शेयर की गई थी, जिसके कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो मुंबई के बोरीवली में स्थित कोरा केंद्र में नवरात्रि के पहले एक समारोह का है.
इस वीडियो में महंते को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है, जैसे वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
हमें महंते की फेसबुक प्रोफाइल पर भी कई विजुअल मिले, जिनमें उन्हें समारोह में हिस्सा लेते देखा जा सकता है.
विकास महंते की शक्ल पीएम मोदी से काफी मिलती-जुलती है. IMDb पेज पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, उन्होंने फिल्म में भी पीएम मोदी का किरदार निभाया है.
आप नीचे दोनों की फोटो की तुलना देख सकते हैं.
हमने विकास महंते और नवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन करने वालों से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी के हमशक्ल को गरबा करते दिखाने वाला वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें पीएम मोदी दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)