advertisement
एक विशाल हॉल में प्रवेश करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जहां ऑडियंस को उनका नाम चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में इटली में हुए उनके जोरदार स्वागत का है.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया है? : क्लिप को शेयर करने वाले यूजर्स ने लिखा, "कल पप्पू की दादी के देश इटली में मोदी जी का इस तरह स्वागत किया गया.. गांधी वंश के चाटुकार चमचों को ये नहीं देखना चाहिए, क्योंकि वो इसे पचा नहीं पाएंगे." कैप्शन में कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधने की कोशिश की गई है.
क्या है सच्चाई ? : ये वीडियो असल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का है, जहां मई 2023 में वो एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वायरल वीडियो में हिंट : वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें बड़ी स्क्रीन पर भारत के झंडे के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का झंडा भी देखा जा सकता है.
वीडियो में पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज द्वारा स्वागत करते हुए देखा जा सकता है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड किया गया था.
पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: हमने पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में जानने के लिए उनका आधिकारिक यूट्यूब चैनल चेक किया.
इससे हमें 23 मई 2023 को पब्लिश हुआ एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था, "पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया."
हमने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी का उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष द्वारा स्वागत किए जाने के विजुअल्स वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स से मेल खाते थे.
(सभी कीफ्रेम्स के बीच तुलना देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.)
दोनों वीडियोज की तुलना करने पर कई समानताएं दिख रही हैं
दोनों वीडियोज की तुलना करने पर कई समानताएं दिख रही हैं
हमने और तुलना की : वेबकूफ टीम को एक और वीडियो मिला, जिसमें पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज को सिडनी के कूडोस बैंक स्टेडियम में आते देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की तुलना यूट्यूब क्लिप में मौजूद विजुअल्स से करने पर, साफ हो रहा है कि दोनों एक ही कार्यक्रम के हैं.
(सभी कीफ्रेम्स के बी तुलना देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.)
दोनों वीडियोज की तुलना करने पर कई समानताएं दिख रही हैं
दोनों वीडियोज की तुलना करने पर कई समानताएं दिख रही हैं
इटली में पीएम मोदी : इटली में हुए जी7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री हाल ही में इटली गए थे. इस दौरान, पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दूसरे देशों के नेताओं से मुलाकात की.
निष्कर्ष : साफ है कि ये वीडियो मई 2023 का है. वीडियो इटली नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)