advertisement
सोशल मीडिया पर एक शख्स पर हमले का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर हमला होता दिख रहा है.
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स ?: वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा, "चीफ मिनिस्टर भगवंत सिंह मान की धुनाई पंजाब में."
क्या ये दावा सही है?: नहीं. ये वीडियो अप्रैल का है और जम्मू-कश्मीर में युवा जट्ट सभा के अध्यक्ष 'अमनदीप सिंह बोपराय' पर हुए हमले का है.
हमनें सच का पता कैसा लगाया ?: गूगल लेंस पर इमेज सर्च से हमें 'duggarpradesh' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो मिला.
इस वीडियो को 13 अप्रैल को पब्लिश किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा है, "एक्सक्लूसिव विजुअल्स: जट्ट सभा रैली में हंगामा. नोट: हम केवल वीडियो शेयर कर रहे हैं, किसी को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वीडियो: गोले गुजराल (जम्मू)."
इसके बाद, हमने सोशल मीडिया पर 'जाट सभा में हंगामा' जैसे कीवर्ड सर्च किए.
हमें एक फेसबुक हैंडल पर 13 अप्रैल को अपलोड हुआ वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. इसके कैप्शन में शख्स की पहचान 'अमनदीप सिंह बोपराय' के तौर पर हुई है और लिखा है कि उनपर युवा जट्ट सभा के दौरान हमला हुआ था.
जिस शख्स पर हुआ हमला: टीम वेबकूफ ने इसके बाद फेसबुक पर ये नाम सर्च किया और हमें इसी नाम से एक प्रोफाइल मिली. बोपराय ने 13 अप्रैल को एक लाइवस्ट्रीम में पूरी घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 50 लोगों ने उनपर हमला किया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान हिंदू और सिखों के बीच दरार पैदा करने के लिए ये हमला पहले से प्लान किया गया था.
बोपाराय ने एक पोस्ट में आगे कहा कि उन पर हुए हमले की क्लिप को गलत तरीके से सीएम भगवंत मान से जोड़ा जा रहा है.
उन्होंने मॉब लिंचिंग को "आकर्षक" बनाने की कोशिश करने वालों की भी आलोचना की.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं हैं, और वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)