advertisement
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के नाम पर एक फेक और पुराना मैसेज सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा हुआ है कि अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनते हैं, तो शाहरुख देश छोड़ देंगे.
हालांकि, पहले ही पड़ताल में ये दावा झूठा निकला था. इसे शाहरुख ने ट्वीट नहीं किया था, बल्कि ये दावा एक्टर के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.
वायरल मैसेज वाली फोटो में लिखा हुआ है, "यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ़ ट्विटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूंगा - शाहरुख खान"
हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया, जिससे हमें 2014 का Hindustan Times का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, '@TheSRKdisciple' नाम के एक फैन अकाउंट ने एक ओपन लेटर लिखा था. लेटर में बताया गया है कि ये बयान एक्टर कमाल आर खान ने दिया था, न कि शाहरुख खान ने.
18 मई 2014 को कमाल आर खान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने वायरल स्टेटमेंट दिया था.
इसके बाद, 19 मई 2014 को शाहरुख खान ने ट्विटर पर क्लैरिफिकेशन दिया था कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है.
ट्वीट को जूम इन करने पर पैरोडी अकाउंट के ट्विटर हैंडल में 'i' की जगह 'j' देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया जा रहा है, जिसके मुताबिक शाहरुख खान ने कहा था कि पीएम मोदी के पीएम बनते ही वो देश छोड़ देंगे. ये दावा फेक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)