advertisement
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक स्टेडियम में अरब की पारंपरिक पोशाक पहने बच्चे नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये बच्चे कुरान की आयतें पढ़ते दिख रहे हैं.
क्या है दावा? : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के उद्घाटन समारोह का है.
(ये दावा फेसबुक पर भी काफी शेयर किया जा रहा है.)
सच क्या है? : ये वीडियो कतर का है. लेकिन ये वीडियो फीफा वर्ल्डकप का नहीं है, बल्कि अल थुमामा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का है. स्टेडियम का उद्घाटन अक्टूबर 2021 में हुआ था.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटकर, उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें कतर के न्यूज चैनल Doha News पर अपलोड किया गया एक पुराना वीडियो मिला.
Doha News ने 24 अक्टूबर 2021 को इसी वीडियो का लंबा वर्जन ट्वीट किया था.
ट्वीट में लिखा गया था, ''वर्ल्ड कप अल थुमामा स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर कतर ने अपनी इस्लामिक संस्कृति को इस तरह शामिल किया. बच्चों को कुरान से 'दया' की आयतें पढ़ते देखा गया.''
वायरल वीडियो की तुलना ओरिजिनल वीडियो से करने पर कई समानताएं दिखीं.
(दोनों वीडियोज में समानता देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
वायरल वीडियो और पुराने न्यूज वीडियो के बीच तुलना
वायरल वीडियो और पुराने न्यूज वीडियो के बीच तुलना
वायरल वीडियो और पुराने न्यूज वीडियो के बीच तुलना
वायरल वीडियो और पुराने न्यूज वीडियो के बीच तुलना
2021 में इस उद्घाटन समारोह के बारे में और जानकारी: हमें हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा के न्यूजपेपर Siasat Daily पर एक न्यूज रिपोर्ट भी मिली. इसमें बताया गया था कि अल थुमामा स्टेडियम का उद्घाटन 22 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस स्टेडियम में उसी दिन अमीर कप फाइनल कराया गया था.
2022 फीफा वर्ल्डकप का उद्घाटन समारोह: फीफा वर्ल्डकप 2022 का उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में हुआ था.
समारोह में हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमन और दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस के जंग कुक शामिल हुए थे.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का है, न कि फीफा वर्ल्डकप के उद्घाटन समारोह का.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)