advertisement
सड़क पर भारी भीड़ वाला एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल भीड़ का वीडियो है.
यूजर्स ने क्या कहा?: यूजर्स ने लिखा कि यह 'राहुल गांधी के क्रेज' को दिखाता है.
इन्हें किसने शेयर किया?: यह दावा कई एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट्स ने शेयर किया है जो कांग्रेस पार्टी से जुड़े पेज है.
क्या ये सच है?: नहीं, यह दावा गलत है.
यह वीडियो 2023 का है और यह ओडिशा में जगन्नाथ पुरी यात्रा का वीडियो है.
हमें कैसे पता चला?: हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च इस्तेमाल किया.
हमें इंस्टाग्राम पर एक @rahulnairphotographyz का एक वीडियो मिला, जिसने 21 जून 2023 को उसी वीडियो को अपने अकाउंट पर अपलोड किया था.
नीचे दोनों वीडियो के बीच तुलना दी गई है.
इसकी और ज्यादा पुष्टि करने के लिए, हमने Google मैप पर यह जगह ढूंढी और वायरल वीडियो में मौजूद कुछ दुकानों की तस्वीरों को मिलाया.
इससे यह भी पुष्टि हो गई कि वीडियो ओडिशा के पुरी का है.
इसके सिवा ये दुकानें पुरी में जगन्नाथ पुरी मंदिर के पास स्थित हैं.
इसकी तुलना देखने के लिए राइट स्वाइप करें.
गूगल मैप्स पर Mबाजार की तस्वीर का लिंक
गूगल मैप्स पर श्री हरी ग्रैंड होटल की तस्वीर का लिंक
हमने जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की तारीख की पुष्टि करने के लिए न्यूज रिपोर्ट की भी तलाश की. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह यात्रा 20 जून 2023 से शुरू होकर 28 जून 2023 तक चली. यह तारीख उस समय के आसपास की ही है जब इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर इसका वीडियो पोस्ट किया था.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा संस्करण शुरू.
इसे 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नाम दिया गया है और यह मणिपुर के इंफाल से चलकर मुंबई, महाराष्ट्र में समाप्त होगी.
यात्रा 14 जनवरी को शुरू हुई और 20 मार्च को खत्म होगी. यात्रा 6700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.
यह यात्रा कुल 15 राज्यों, 110 जिलों और 110 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी, जिसमें सबसे ज्यादा दिन चुनावी रूप से प्रभावशाली राज्य उत्तर प्रदेश में बिताए जाएंगे.
मणिपुर में भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य में अत्याचारों की अनदेखी का आरोप लगाकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर पलटवार किया.
इसके अलावा, 22 जनवरी को राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं की असम के नगांव जिले में बताद्रवा थान मंदिर जाने की योजना थी. हालांकि, राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने मंदिर के बहार प्रदर्शन किया.
निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि ओडिशा के पुरी में 2023 की जगन्नाथ पुरी यात्रा के वीडियो को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)