advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें वो राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. ये दावा राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच किया जा रहा है.
दावा : वीडियो के साथ शेयर हो रहे टेक्स्ट में दावा किया गया है कि इसमें राहुल गांधी उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों को छोड़ देने की बात कहते दिख रहे हैं.
क्या ये सच है ? : ये वीडियो जुलाई 2022 का है और इसमें राहुल गांधी कन्हैयालाल के हत्यारों को माफ करने की बात नहीं कह रहे. इसमें राहुल केरल के वायनाड में उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों के बारे में बोलते दिख रहे हैं. ये घटना जून 2022 में हुई थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें The Times of India में छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि टीवी एंकर और कुछ बीजेपी समर्थकों पर राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि वायनाड में राहुल के कार्यालय पर हमले को लेकर दिए गए उनके बयान को कन्हैयालाल मर्डर से जोड़कर ''सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के लिए'' गलत संदर्भ में पेश किया गया.
रिपोर्ट के आखिर में हमें राहुल गांधी का वायनाड ऑफिस में हमले को लेकर दिया गया बयान मिला. इसमें राहुल हमला करने वालों को ''बच्चे'' कहते दिख रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि उन्हें माफ कर दिया जाए और कोई एक्शन ना लिया जाए.
अन्य सोर्स : हमें एक वीडियो भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल थे. वीडियो यूट्यूब चैनल News18 Kerala पर अपलोड किया गया था.
वीडियो 2 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था और इसके टाइटल में बताया गया है कि राहुल ने कार्यालय पर हमला करने वालों को लेकर कहा कि उन्हें बच्चों पर कोई गुस्सा नहीं है.
वीडियो में 1:00 मिनट पर वायनाड कार्यालय पर हमले के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं "सबसे पहले, यह मेरा कार्यालय है, लेकिन मेरा कार्यालय होने से पहले, यह लोगों का कार्यालय है. यह वायनाड के लोगों की आवाज का कार्यालय है. इसलिए, यह काफी घटना है."
इसी दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल को टोकते हुए कहा, 'आप उन्हें बच्चे कह रहे हैं, जबकि उन्होंने ..।'
राहुल ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "वे बच्चे हैं, मुझे नहीं लगता कि वे इस प्रकार की चीजों के नतीजों को समझते हैं. मुझे लगता है कि जहां तक उनका संबंध है, हमें माफ कर देना चाहिए."
ऐसा ही दावा : द क्विंट ने साल 2022 में इसी दावे की पड़ताल की थी. जब न्यूज चैनल Zee News इसी इंटरव्यू के विजुअल शेयर कर दावा किया था कि राहुल गांधी कन्हैयालाल के हत्यारों का पक्ष ले रहे हैं. मीडिया संस्थान ने भ्रामक दावा करने को लेकर बाद में माफी भी मांगी थी.
निष्कर्ष : साफ है कि वायनाड कार्यालय पर हुए हमले पर बात करते राहुल गांधी का वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)