advertisement
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी को दिल्ली के आसपास चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए देखा जा सकता है.
क्या कह रहे हैं यूजर्स?: पोस्ट शेयर करने वालों का कहना है कि, "राहुल गांधी दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रद्द कर दी गई. वह दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जयपुर से दिल्ली आ रहे हैं."
सच्चाई क्या है?: भले हो ऐसी खबरें हैं कि राहुल गांधी किसानों के विरोध में शामिल हो सकते हैं, लेकिन जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो जुलाई 2021 की है.
तस्वीर में राहुल गांधी को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए (अब निरस्त हो चुके) कृषि कानूनों के खिलाफ अन्य नेताओं के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए देखा जा सकता है.
हमें इसका पता कैसे चला?: Google लेंस सर्च करने पर हमें Economic Times पर छपी यही तस्वीर दिखी.
इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी को कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए अन्य सांसदों के साथ संसद तक ट्रैक्टर चलाते हुए देखा गया था.
रिपोर्ट में विरोध प्रदर्शन की अन्य तस्वीरें भी शामिल हैं. अन्य सांसद बैनर लेकर नारे लगाते दिखे.
अन्य सोर्स: वही तस्वीर राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उपलब्ध थी जिसे 26 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया था.
इस तस्वीर का कैप्शन यह था कि, "अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फसल उगाकर रहेंगे! कृषि-विरोधी कानून वापस लो. #FarmersProtest"
किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के शामिल होने की रिपोर्ट: द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे चरण को रद्द करने के बाद किसानों के विरोध में शामिल होंगे.
निष्कर्ष: राहुल गांधी की यह तस्वीर पुरानी है और दिल्ली के आसपास चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन से इसका कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)