advertisement
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में टिकैत के चेहरे पर स्याही पुती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि उनके चेहरे पर राजस्थान के कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है. राकेश टिकैत की जनवरी, 2021 की उस वक्त की फोटो को एडिट किया गया है, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी के समक्ष किसानों की मांगों से कोई भी समझौता करने से मना कर दिया था.
ऐसी कोई घटना अब तक सामने नहीं आई है, जब राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही फेंकी गई हो. हालांकि, 2 अप्रैल को अलवर में टिकैत के काफिले पर पत्थर और स्याही फेंकी गई थी, लेकिन टिकैत के ऊपर स्याही या पत्थर फेंकने में हमलावर कामयाब नहीं हुए थे.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है
भारत बंद करवाने चले थे . राजस्थान के पपलाज मैं जनता ने लात और थप्पड़ों की बारिश के बाद मुंह पर कालिख पोती”
दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि फोटो में एडिटिंग के जरिए टिकैत के चेहरे पर स्याही लगी दिखाई गई है. टिकैत के साथ असली फोटो में वही लोग उसी लिबास में देखे जा सकते हैं, जो वायरल फोटो में हैं.
हमें ANI के यूट्यूब चैनल पर राकेश टिकैत के इंटरव्यू का वीडियो भी मिला. वीडियो में टिकैत के चेहरे पर स्याही नहीं दिख रही है. ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि उनके चेहरे पर स्याही फेंकी गई.
BKU नेता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हमला हुआ था. टिकैत ने आरोप लगाया था कि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कार पर पत्थऱ और स्याही फेंकने की कोशिश की और किसानों को काले झंडे दिखाए थे. टिकैत का ये भी आरोप था कि हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों की बंदूक छीनने की कोशिश की.
द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने कार पर पत्थऱ और स्याही फेंकी थी, लेकिन टिकैत उस कार में मौजूद नहीं थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें बीजेपी की छात्र इकाई ABVP का नेता कुलदीप यादव भी शामिल था. कुलदीप ने कथित तौर पर टिकैत पर हमला करने के लिए 50,000 रुपए खर्च कर कुछ युवकों को हायर किया था.
हालांकि, बीजेपी ने यादव से किसी भी तरह के संबंध से साफ इंकार कर दिया है. अलवर के एडिशनल एसपी गुरुशरन राव ने TNIE को बताया कि छात्र नेता ने मशहूर होने और अपनी राजनीतिक जगह बनाने के लिए ये हमला प्रायोजित किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)