advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) के लिए पटना में 1 लाख किलो स्पेशल लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.
क्या है दावा ? पटना के महावीर मंदिर के लिए बनने वाले प्रसाद, नैवेद्यम का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अयोध्या धाम के लिए बिहार के पटना में 1 लाख किलो स्पेशल लड्डू तैयार किया जा रहा है.
यूट्यूब पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.
पर... ?: इस वीडियो का हाल में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो नवंबर 2022 से ही इंटरनेट पर है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को कई की-फ्रेम्स में बांटने पर हमें गूगल क्रोम के InVID एक्सटेंशन के जरिए फेसबुक पर यह वीडियो मिला.
यह फेसबुक पोस्ट 'F4Foodie' नाम के पेज से 07 सितंबर 2022 को पोस्ट की गई थी.
हमारी पड़ताल में हमनें पाया कि इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो मार्च 2023 में भी वायरल हुआ था. तब रामनवमी से पहले पटना में 20,000 किलो लड्डू तैयार किये गए थे. वह रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष : वीडियो अक्टूबर 2022 से ही इंटरनेट पर है और इसका उत्तरप्रदेश के अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कोई संबंध नहीं है. क्विंट हिंदी स्वतंत्र रूप से ये पुष्टि नहीं कर सका कि वायरल वीडियो सबसे पहले कब और कहां अपलोड हुआ था. पर ये स्पष्ट है कि वीडियो हाल का नहीं है और इसको लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)