advertisement
सोशल मीडिया पर रामायण के अलग-अलग एपिसोड दिखाती एक फोटो वायरल हो रही है. यूजर्स ने दावा किया है कि 'ये रामायण स्टैंप हैं जो पीएम मोदी ने रिलीज किए हैं.' हालांकि ये सच है कि ये रामायण आधारित स्टैंप हैं, लेकिन इन्हें अभी नहीं, बल्कि 2017 में जारी किया गया था.
अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजने से पहले सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है.
हमने पाया कि ट्विटर पर कई लोगों इन फोटो के साथ मैसेज में लिखा: "पीएम मोदी द्वारा आज जारी किए गए नए स्टैंप. जय श्री राम."
हमने पाया कि ये मैसेज ट्विटर पर वायरल हो गया है.
फेसबुक पर भी यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.
कीवर्ड सर्च करने के बाद, हमें एक ब्लॉग मिला जिसमें वायरल फोटो दिखी. इसमें लिखा था कि इन स्टैंप को भारतीय डाक ने तैयार किया था और सितंबर 2017 में वाराणसी में इसे पीएम मोदी ने लॉन्च किया था.
इसके बाद हमने भारतीय डाक के पोस्ट स्टैंप जारी करने को लेकर सर्च किया, जिसके बाद हमें इंडिया पोस्टेज स्टैंप्स वेबसाइट मिली. इसमें लिखा था कि भारतीय डाक ने 22 सितंबर 2017 को 11 मेमोरियल पोस्टेज स्टैंप जारी किए थे.
इसमें ये भी लिखा था कि 10 स्टैंप डिनॉमिनेशन 5 रुपये के थे, वहीं एक स्टैंप डिनॉमिनेशन 15 रुपये का. इसमें स्टैंप की तस्वीरें भी थीं. ये वायरल फोटो में स्टैंप से मिल रही थीं.
इसके अलावा, हमें सितंबर 2017 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट भी मिली, जिससे ये कंफर्म हुआ कि पीएम मोदी ने 22 सितंबर को वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में भगवान राम की जिंदगी के अलग-अलग पहलू को दिखाते हुए पोस्टेज स्टैंप जारी किए थे.
हमें इसी तारीख का पीएम मोदी का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें स्टैंप की फोटो थी. वहीं, ANI के एक ट्वीट में इन स्टैंप को नजदीक से दिखाया गया है.
इससे साफ होता है कि पीएम मोदी ने हाल ही में भगवान राम पर कोई स्टैंप नहीं जारी किए हैं, और वायरल फोटो सितंबर 2017 की है.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)