advertisement
सोशल मीडिया पर एक जुलूस का वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) में मनाई गई रामनवमी (Ramnavami) का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : वीडियो जम्मू - कश्मीर में 30 मार्च को मनाई गई रामनवमी का है.
रामनवमी पर ये शोभायात्रा तंकीपोरा से शुरू करते हुए लाल चौक तक कश्मीरी पंडितों ने निकाली थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो में ऊपर दाईं तरफ हमें VOA (Voice of America) का वॉटरमार्क दिखा, साथ ही यहां उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ था.
उर्दू के टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने पर हमें पता चला कि यहां लिखा है ''श्रीनगर में कश्मीरी पंडित''
यहां से अंदाजा लेकर हमने VOA चैनल के सोशल मीडिया हैंडल देखे. हमें 30 मार्च को ट्विटर पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
वीडियो के कैप्शन में बताया गया था कि कश्मीरी पंडितों ने भारी सुरक्षा बल के बीच श्रीनगर में शोभा यात्रा निकाली.
न्यूज रिपोर्ट्स : The Hindu में छपी रिपोर्ट में भी बताया गया है कि कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हब्बा कदल से लेकर लाल चौक तक लोग पैदल चले और इस दौरान लोग नारे भी लगा रहे थे.
शोत्रा यात्रा हरि सिंह हाइ स्ट्रीट पर स्थित हनुमान मंदिर पर खत्म हुई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)