advertisement
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Bollywood Actor Ranveer Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वह आगामी आम चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं.
क्या कह रहे हैं रणवीर?: वायरल वीडियो में रणवीर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मोदीजी का परपज यही है. उनका उद्देश्य यही था कि वो हमारे दुखद जीवन, हमारे डर को, बेरोजगारी और महंगाई को सेलिब्रेट करे. भारतवर्ष अब अन्नायकाल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. पर हमें हमारी विकास और हमारी न्याय की मांग को कभी नहीं भूलना चाहिए, इसलिए सोचो और वोट करो."
सच्चाई क्या है?: यह एक एडिटेड वीडियो है जिसमें रणवीर सिंह की एक असली वीडियो पर AI की मदद से फर्जी ऑडियो लगाया गया है.
असली वीडियो में रणवीर सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी मंदिर में अपने अनुभव और पीएम मोदी द्वारा शहर में लाए गए विकास के बारे में बात कर रहे हैं.
हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया ?: हमें 14 अप्रैल को एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) द्वारा शेयर किया गया असली वीडियो मिला.
यह वीडियो 02 मिनट 33 सेकेंड लम्बा है. वायरल वीडियो का हिस्सा इस वीडियो के 01 मिनट 18 सेकेंड से शुरू होता है जिसमें वह कहते हैं, " यह देखकर मुझे इतनी खुशी हो रही है कि मोदी जी का परपज यही था. उनका उद्देश्य यही था कि वह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और विरासत को सेलिब्रेट करें. क्योंकि हम जो भारतवर्ष है अब तेजी से मॉर्डनिटी की तरफ बढ़ रहे है, इतनी स्पीड से बढ़ रहे है. पर हमें अपनी जड़ों और सांस्कृतिक विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए, इसलिए विरासत के साथ विकास भी जरुरी है, यह अतीत और भविष्य का मिश्रण है, यह जगह काशी इतिहास और परंपरा से भी पुरानी है, ऐसी जगह में यह सब विकास देखना, इसका गवाह बनना एक परम आश्चर्य है. इस शानदार जगह में अतीत और वर्तमान को एक होते हुए देखना एक परम आश्चर्य है.मैं कुछ विदेशियों से भी मिला था अंदर उनको कहा वेलकम."
जाहिर है, वीडियो भी बदला हुआ लग रहा है क्योंकि रणवीर सिंह द्वारा बोले गए शब्द वीडियो की टाइमिंग से मेल नहीं खा रहे हैं.
हमने इस ऑडियो को Hive मॉडरेशन के जेनरेटिव-AI ऑडियो डिटेक्शन API की मदद से चेक किया, जिसके नतीजों में हमें पता लगा कि इस ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है.
निष्कर्ष: रणवीर सिंह के एडिटेड वीडियो को इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)