Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC में फ्रांस की जीत की खुशी मनाते रेफरी का नहीं, 7 साल पुराना है वीडियो

FIFA WC में फ्रांस की जीत की खुशी मनाते रेफरी का नहीं, 7 साल पुराना है वीडियो

ये वीडियो 2015 का है और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के दौरान हुए ये फुटबॉल मैच का है.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो 2015 का है और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के दौरान हुए ये फुटबॉल मैच का है. </p></div>
i

ये वीडियो 2015 का है और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के दौरान हुए ये फुटबॉल मैच का है.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रेफरी को गोल होने की खुशी में मैदान में दौड़ते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो को 2022 फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हुए क्वार्टर फाइनल से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि रेफरी फ्रांस की जीत का जश्न मना रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सच क्या है?: ये वीडियो 2015 का है और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का है. वीडियो में रेफरी माइक डीन दिख रहे हैं. फुटबॉल क्लब टॉटनहैम हॉटस्पर ने एस्टन विला के खिलाफ गोल किया था, जिसके बाद उन्हें दौड़ते हुए देखा जा सकता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2015 का एक यूट्यूब वीडियो मिला.

  • इस वीडियो को 'JustaReaction' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2015 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो का टाइटल था, ''Referee Mike Dean celebrating Tottenham goal vs Aston Villa!" (अनुवादः रेफरी माइक डीन एस्टन विला के खिलाफ टॉटनहैम के गोल का जश्न मनाते हुए)

वायरल वीडियो और 2015 के यूट्यूब वीडियो के बीच तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

घटना से जुड़ी क्या कोई रिपोर्ट भी हैं?: हमें इस घटना से जुड़ी 2020 की कुछ रिपोर्ट्स भी मिलीं.

  • हमें 19 फरवरी 2020 को BBC की वेबसाइट पर होस्ट किए गए That Peter Crouch Podcast नाम का एक पॉडकास्ट मिला, जिसमें माइक डीन का इंटरव्यू शामिल था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इस इंटरव्यू में, उन्होंने लंदन के वाइट हार्ट लेन स्टेडियम में हुए ईपीएल के दौरान उन्होंने उस घटना के बारे में बात की, जब उन्होंने कथित तौर पर जश्न मनाया था.

संभवत: टॉटनहैम-एस्टर मिला के बीच हुए मैच के दौरान 4 साल पहले मैंने जो किया था, वो ऐसी चीज थी जो मैंने कभी नहीं की.
माइक डीन, रेफरी
  • BBC की 20 जनवरी 2020 को पब्लिश एक अन्य रिपोर्ट में डीन का इंटरव्यू भी था. यहां उन्होंने स्पष्ट किया था कि वो वास्तव में गोल होने की खुशी नहीं मना रहे थे, बल्कि वो प्ले एडवांटेज का फैसला देने पर खुश थे.

  • वीडियो के बैकग्राउंड में भी यही वायरल वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

वायरल वीडियो, और बीबीसी इंटरव्यू में इस्तेमाल किए गए वीडियो में तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि 2015 में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक टीम को प्ले एडवांटेज देने के अपने फैसले की खुशी मनाते रेफरी का पुराना वीडियो 2022 फीफा वर्ल्ड कप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT