advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान की रेप सर्वाइवर के परिवार को अनसुना कर दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा 23 फरवरी को मथुरा में किसान पंचायत को संबोधित करने पहुंची थीं, इसी सभा को लेकर ये दावा किया जा रहा है.
न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट में भी यही दावा किया गया. हालांकि, बाद में रिपब्लिक भारत ने बिना कोई स्पष्टीकरण दिए रिपोर्ट में बदलाव कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर अब भी इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि प्रियंका के भाषण के बीच रेप पीड़िता की मां के साथ आए लोगों ने नारेबाजी की थी, जिसके बाद प्रियंका भाषण रोककर उनसे मिलने पहुंची थीं.
रिपब्लिक भारत की वेबसाइट पर 23 फरवरी को एक खबर पब्लिश हुई. जिसकी हेडिंग थी - राजस्थान: प्रियंका गांधी ने सभा में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे रेप पीड़िता के परिवार को किया अनसुना, पुलिस ने किया गिरफ्तार.
अन्य यूजर भी सोशल मीडिया पर इस दावे से जुड़े मैसेज शेयर कर रहे हैं.
दावे की पुष्टि के लिए हमने प्रियंका के राजस्थान दौरे से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं. न्यूज एजेंसी ANI का ट्वीट हमें मिला. ट्वीट का हिंदी अनुवाद है - प्रियंका गांधी वाड्रा के मथुरा में भाषण के दौरान कुछ लोगों ने नारे लगाकर प्रियंका का ध्यान राजस्थान में हुए भरतपुर रेप केस की तरफ दिलाने की कोशिश की. वे मंच से नीचे उतरीं और लोगों की समस्या सुनी.
प्रियंका गांधी के भाषण के लाइव वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वे मंच से उतरकर नारेबाजी कर रहे लोगों से मिलने पहुंचीं. 8:55 मिनट का वीडियो गुजरने के बाद प्रियंका को भाषण बीच में रोककर ही मंच से उतरते हुए देखा जा सकता है.
NDTV की 23 फरवरी 2021 की रिपोर्ट हमें मिली. जिसके मुताबिक प्रियंका गांधी अपने भाषण को बीच में रोककर ही राजस्थान रेप केस पीड़िता के परिवार से मिलीं. राजस्थान के भरतपुर में हुए दुष्कर्म पीड़िता की मां अपने रिश्तेदारों के यहां मथुरा आई थीं. जब पीड़िता की मां को यह पता चला कि प्रियंका गांधी मथुरा आ रही हैं, तो उन्होंने रैली में जाकर प्रियंका तक अपनी बात पहुंचाने का फैसला लिया.
पत्रकार प्रशांत कुमार ने पीड़िता की मां से मिलती प्रियंका गांधी की फोटो भी ट्वीट की है.
रिपब्लिक भारत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 23 फरवरी को ही एक अन्य ट्वीट किया गया - जिसमें बताया गया कि प्रियंका गांधी ने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की.
रिपब्लिक भारत की वेबसाइट की खबर में बदलाव कर लिया गया है. हालांकि, खबर में बदलाव को लेकर रिपब्लिक भारत की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)