advertisement
यूनाइडेट किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नि अक्षया मूर्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में ऋषि और उनकी पत्नी के साथ पुजारी भी दिख रहे हैं, देखने में स्पष्ट हो रहा है कि तस्वीर में दोनों किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए दिख रहे है. अब इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये डाउनिंग स्ट्रीट में ऋषि सुनक के गृह प्रवेश की है.
डाउनिंग स्ट्रीट लंदन का वो इलाका है, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का दफ्तर और आवास होता है. ये इलाका ब्रिटिश संसद के नजदीक ही है. यानी अब यहीं पर ऋषि सुनक का आधिकारिक सरकारी आवास होगा.
दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब 25 अक्टूबर को ऋषि सुनक ब्रिटेन के राष्ट्रपति बन चुके हैं. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहे वीडियो और फोटो 2 महीने पुरानी है, जब ऋषि और उनकी पत्नी 18 अगस्त को जन्माष्टमी पर वॉटफोर्ड स्थित ISKCON मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.
फोटो को डाउनिंग स्ट्रीट में ऋषि सुनक के आवास पर हुए गृह प्रवेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर अगस्त की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली.
ऋषि सुनक ने 18 अगस्त को ये तस्वीरें ट्वीट की थीं. कैप्शन से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये फोटो जन्माष्टमी पर भक्तिवेदांता मनोर मंदिर गए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की है.
हमने ISKCON भक्तिवेदांता मनोर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट भी देखी, जिसमें मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक और उनकी पत्नी के यही विजुअल्स अपलोड किए गए हैं. इन विजुअल्स में ऋषि सुनक उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जिनमें वायरल विजुअल्स में हैं.
हमें वेबसाइट की तस्वीरों में संत और नीले रंग के सूट पहने एक व्यक्ति भी दिखा, यही लोग वायरल वीडियो में भी हैं. मंदिर के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी ऋषि सुनक की तस्वीरें शेयर की गईं.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सुनक और उनका परिवार डाउनिंग स्ट्रीट और वेस्ट लंदन स्थित घर दोनों जगहों पर एक निर्धारित वक्त में रहा करेगा, उनके बच्चों के स्कूल की वजह से.
मतलब साफ है, इस्कॉन मंदिर गए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तस्वीरों को प्रधानमंत्री आवास पर उनके गृह प्रवेश का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. असल में ये तस्वीरें सुनक के पीएम बनने से पहले की हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)