advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की हर रोज 15-16 घंटे से ज्यादा काम करने को लेकर प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है.
हालांकि, हमने पाया कि ये ट्वीट साल 2019 में एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था. वायरल स्क्रीनशॉट में '@MohanBhagwat_' ट्विटर हैंडल देखा जा सकता है, जबकि मोहन भागवत का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल '@DrMohanBhagwat' है.
यूजर्स ने मोहन भागवत के नाम पर किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भागवत ने पीएम मोदी के काम के शेड्यूल की सराहना करते हुए ट्वीट किया है.
फैन अकाउंट के बायो में ये भी लिखा है कि ये भागवत का फेक अकाउंट हैं.
इसके बाद, हमने मोहन भागवत के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को सर्च किया. हमने पाया कि उनका यूजरनेम, वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूजरनेम से अलग है.
दावे में पीएम मोदी की उम्र 67 साल बताई गई है, लेकिन वो 17 सितंबर 2021 को 71 साल के हो गए हैं.
मतलब साफ है, मोहन भागवत के नाम पर वायरल स्क्रीनशॉट उनके नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है, जिसे शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी की इसलिए सराहना की क्योंकि वो इस उम्र में भी 15-16 घंटे काम करते हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)