Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या RSS वर्कर पाकिस्तान का झंडा सिलते हुए पकड़ा गया? सच जानिए

क्या RSS वर्कर पाकिस्तान का झंडा सिलते हुए पकड़ा गया? सच जानिए

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि कुरनूल पुलिस ने दो लोगों को शराब ले जाने के जुर्म में पकड़ा था
i
हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि कुरनूल पुलिस ने दो लोगों को शराब ले जाने के जुर्म में पकड़ा था
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति पाकिस्तान का झंडा सिल रहा था और इसका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है. व्यक्ति के साथ पुलिस खड़ी है और शख्स का बुर्का उतार रही है.

हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि कुरनूल पुलिस ने दो लोगों को शराब ले जाने के जुर्म में पकड़ा था. इस केस का RSS से कोई संबंध नहीं है.

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है ये बुर्का पहनकर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था.

वायरल पोस्ट का आर्काइव(Source: Twitter/Screenshot)
वायरल पोस्ट का आर्काइव(Source: Twitter/Screenshot)
वायरल पोस्ट का आर्काइव(Source: Facebook/Screenshot)
वायरल पोस्ट का आर्काइव(Source: Facebook/Screenshot)
वायरल पोस्ट का आर्काइव(Source: Facebook/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

वीडियो के कमेंट्स में जाने पर हमने देखा कि किसी ने लिखा हुआ था कि ये व्यक्ति तेलगू में बोल रहा है.

वीडियो के कमेंट्स में जाने पर हमने देखा कि किसी ने लिखा हुआ था कि ये व्यक्ति तेलगू में बोल रहा है. (Source: Twitter)

इसके बाद हमने 'Man Burqa arrested Andhra Pradesh’ इस कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया और हमें ईटीवी आंध्र प्रदेश की अपलोड की हुई न्यूज रिपोर्ट मिली.

इस वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखा हुआ था. “Several Arrested | for Transfer Illegal Liquor with Wearing Burqa | at Kurnool Dist (sic).” मतलब अवैध तरीके से शराब ट्रांसफर करने के मामले में कई गिरफ्तार.

बुलेटिन में बताया गया है कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बुर्का पहना हुआ था(Source: YouTube)

बुलेटिन में बताया गया है कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बुर्का पहना हुआ था, जब पुलिस ने बैग की चैकिंग की तो उन्हें शराब की बोटल्स मिलीं. हमने कुरनूल पुलिस अधीक्षक से भी बात की उन्होंने इस केस को सही बताया और जानकारी दी.

साफ है कि इस घटना को बिल्कुल गलत दावे के साथ शेयर किया. ये फेक न्यूज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT