advertisement
यूक्रेन-रूस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर TIME मैगजीन के कवर की बताई जा रही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की तुलना तानाशाह हिटलर से की गई है. हालांकि, हमारी पड़ताल में ये तस्वीर फेक निकली. TIME मैगजीन के हालिया एडिशन में ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगाई गई है.
ये फोटो टाइम मैगजीन के कवर की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क की है, जिसे बनाने वाले यूजर ने भी सामने आकर स्वीकारा है कि ये उसी ने बनाया था. यूजर ने आर्टवर्क के बैकग्राउंड में TIME लिखा था, जिससे लोगों ने इसे टाइम मैगजीन की कवर का फोटो मानकर शेयर करना शुरू कर दिया.
वायरल हो रही तस्वीर में पुतिन के चेहरे को हिटलर के चेहरे से मिलाने की कोशिश की गई है, वहीं कवर पर लिखा है 'The Return of History'
हमने टाइम मैगजीन के 2022 के सभी चारों एडिशन के कवर चेक किए, 2022 के किसी एडिशन में राष्ट्रपति पुतिन की तस्वीर वाला कोई कवर नहीं है.
वायरल हो रहे कवर को ध्यान से देखने पर हमें इसमें नीचे की तरफ 'By Patrick Mulder' लिखा दिखा.
इस नाम की ट्विटर प्रोफाइल हमें मिली, इस हैंडल से 26 फरवरी को यही फोटो पोस्ट भी किया गया था, जिसे TIME मैगजीन का असली कवर बताकर शेयर किया जा रहा है.
पैट्रिक मल्डर के ट्वीट में ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये कवर उन्होंने बनाया है. पैट्रिक ने अपने आर्टवर्क को TIME मैगजीन के कवर की तरह बनाया है. पैट्रिक ने ये फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा
''मैरा इस महीने का काम, टाइम मैगजीन का कवर. हालांकि, ये आमतौर पर शेयर होने वाले कवर से अलग है, क्योंकि इसमें पुतिन के माथे पर नाजी प्रतीक है.
27 फरवरी को मल्डर ने फिर से यही कवर शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
हालांकि, ट्वीट अगले किए ट्वीट में मल्डर ने स्पष्ट किया कि उनका आर्टवर्क TIME मैगजीन के कवर का बताकर वायरल हो रहा है.
ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा, ''ये तस्वीर उन तीन में से एक है, जो मैंने उस दिन बनाए थे जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया. मुझे लगा कि TIME के आधिकारिक कवर में दृढ़ विश्वास की कमी थी. मैं ऐसा कुछ बनाना चाहता था, जिससे यूक्रेन पर रूस के हमले की चर्चा बढ़े.
TIME मैगजीन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया मैगजीन का लेटेस्ट कवर भी हमने देखा. कवर में वही टेक्स्ट है, जो वायरल हो रही फोटो में इस्तेमाल किया गया है.
साफ है कि आर्टवर्क को TIME मैगजीन का कवर बताकर शेयर किया जा रहा है. TIME मैगजीन ने अपने कवर में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के चेहरे पर हिटलर का चेहरा नहीं लगाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)