advertisement
सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के यूक्रेन दौरे के बीच रूस - यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को रोक दिया गया था.
ये दावा कुछ न्यूज रिपोर्ट्स पर आधारित था, जिनमें कहा गया था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के दौरे के बीच सेना को यूक्रेन पर हमला न करने के आदेश दिए हैं. पर इन रिपोर्ट्स में दावे को लेकर किसी भी सोर्स का उल्लेख नहीं है.
क्या ये सच है ? : ये दावा भ्रामक है. रूस या यूक्रेन की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, जिसमें कहा गया हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे के बीच युद्द विराम रहेगा.
ये सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन यूक्रेन का दौरा किया, उस दिन दोनों देशों की तरफ से किसी भी तरह के बड़े हमले की खबर मेन स्ट्रीम मीडिया में नहीं आई. पर ऐसा तय किया गया था, इसका कोई प्रमाण नहीं मिलता.
रूस और यूक्रेन की सेनाओं की तरफ से युद्ध से जुड़े जो अपडेट जारी किए गए हैं, उनसे साफ होता है कि 23 अगस्त को भी दोनों सेनाओं के बीच टकराव जारी रहा. युद्ध विराम जैसा कुछ नहीं था.
रूसी सेना ने 23 अगस्त को दोपहर में ही एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यूक्रेनी सेनाओं को निष्क्रिय करने का ऑपरेशन जारी है.
दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना ने हर रोज की तरह 23 अगस्त को भी युद्ध से जुड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस दिन रूसी सेना को कितना जान-माल का नुकसान हुआ.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया. हमने सबसे पहले चेक किया, कि क्या रूस या यूक्रेन में से किसी ने इस दौरान युद्ध विराम की घोषणा की थी ? ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा हमें नहीं मिली.
रूसी सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमने युद्ध से जुड़े अपडेट देखे. यहां 23 अगस्त को सेना की कार्रवाई से जुड़े 11 अपडेट्स पोस्ट किए हैं. हमने चेक किया कि इनमें से कौन से अपडेट रूस - यूक्रेन युद्ध से जुड़े हैं.
23 अगस्त सुबह 6:30 बजे पोस्ट किए गए अपडेट के मुताबिक, 122-मिमी D-30 होवित्जर तोपों ने तेज फायरिंग करके यूक्रेनी सशस्त्र बलों (AFU) की पैदल सेना इकाइयों को तब नष्ट कर दिया, जब सैनिक नदी के किनारे पर उतरने और एक हमला करने की कोशिश कर रहे थे.
सुबह 7 बजे पोस्ट किए गए अपडेट में रूस ने बताया है कि M-46 तोपों ने AFU (यूक्रेनी सशस्त्र बलों) के सैनिकों पर कुर्स्क क्षेत्र की सीमा पर हमला किया. रूस ने इस हमले का वीडियो भी इस प्रेस रिलीज के साथ जारी किया है.
दोपहर 2 बजे जारी किए गए अपडेट में यूक्रेनी सेना को पिछले 24 घंटों में हुए नुकसान की जानकारी दी गई है. यानी ये बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में रूस ने यूक्रेन को कितना नुकसान पहुंचाया. बताया गया है कि 24 घंटों में यूक्रेनी सेना (AFU) के लगभग 400 सैनिक मारे गए हैं. यहां आखिर में ये भी लिखा है कि यूक्रेनी सेनाओं को निष्क्रिय करने का ऑपरेशन जारी है. यहीं से साबित होता है कि 23 अगस्त को भी टकराव जारी था.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट भी हमने चेक की. यहां हर रोज रूसी सेना को हुए नुकसान से जुड़े अपडेट पोस्ट किए जाते हैं. ये अपडेट पीएम मोदी के दौरे के एक दिन पहले, एक दिन बाद और जिस दिन दौरा हुआ यानी 23 अगस्त, उस दिन भी जारी किए गए.
24 अगस्त की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पिछले दिन 1160 रूसी सैनिक मारे गए.
23 अगस्त की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पिछले दिन 1190 रूसी सैनिक मारे गए.
( यूक्रेनी सेना की प्रेस रिलीज देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)
22 अगस्त 2024 को जारी हुई प्रेस रिलीज
23 अगस्त 2024 को जारी हुई प्रेस रिलीज
24 अगस्त 2024 को जारी हुई प्रेस रिलीज
न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेंस्की को रूस के साथ शांति वार्ता करने की सलाह दी थी. लेकिन, कहीं भी ये जिक्र नहीं है कि इस दौरान युद्ध विराम किया गया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 23 अगस्त को पीएम मोदी के दौरे से जुड़े कई सोशल मीडिया पोस्ट किए. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो इस दौरे की जानकारी भी दे रहे हैं. पर कहीं भी जेंलेंस्की ने ये नहीं कहा कि इस दौरान रूस - यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन दौरे के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बातचीत की थी, जिसको लेकर भारत सरकार ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया. इस बयान में भी कहीं जिक्र नहीं है कि पीएम के दौरे के बीच युद्ध विराम किया गया था.
पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन : हमने युद्ध से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स देखीं. पीएम मोदी के दौरे के अगले ही दिन यानी 24 अगस्त के इन न्यूज अपडेट्स से साफ पता चलता है कि दोनों देशो में युद्ध विराम जैसा कुछ नहीं हुआ.
यूक्रेन की सीमा से सटे वोरोनेज क्षेत्र के एक हिस्से में ड्रोन हमले के बाद इमरजेंसी की स्थिति घोषित की.
यूक्रेन की नौसेना ने पुष्टि की कि उसने रूस के कावकाज़ बंदरगाह में एक फेरी को नष्ट कर दिया, जिसका इस्तेमाल कब्जे वाले क्रीमिया को ईंधन और हथियार पहुंचाने के लिए किया जाता था.
रूस के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी हमले के बाद रूस ने देश के दक्षिणी हिस्से और क्रीमिया के बीच चलने वाली एक फेरी सेवा को निलंबित कर दिया है. इस हमले में एक जहाज को निशाना बनाया गया था, जिसमें रेल के डिब्बों में ईधन ले जाया जा रहा था.
रूस के हमले में यूक्रेन के पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
(हमने इस दावे को लेकर भारत, यूक्रेन, रूस के विदेश और रक्षा मंत्रालयों से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा है कि भ्रामक है कि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के बीच रूस - यूक्रेन युद्ध पर विराम लग गया था.
(एडिटर नोट : इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में कुछ नए सबूत जोड़े गए हैं. साथ ही न्यूज वेबसाइट पत्रिका और एबीपी की रिपोर्ट्स को जोड़ा गया है)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)