Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: सद्गुरू के साथ बैठी महिला उनकी बेटी राधे जग्गी हैं

Fact Check: सद्गुरू के साथ बैठी महिला उनकी बेटी राधे जग्गी हैं

हमने पाया कि सद्गुरू ने इस फोटो को 2018 में फादर्स डे के मौके पर शेयर किया था.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हमने पाया कि सद्गुरू ने इस फोटो को 2018 में फादर्स डे के मौके पर शेयर किया था.</p></div>
i

हमने पाया कि सद्गुरू ने इस फोटो को 2018 में फादर्स डे के मौके पर शेयर किया था.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

आध्यात्मिक गुरू और ईशा फाउंडेशन के फाउंडर जगदीश 'जग्गी' वासुदेव उर्फ सद्गुरु (Sadhguru) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में उनकी गोद पर बैठी एक महिला दिख रही है.

क्या है दावा? इस फोटो को शेयर कर कई यूजर्स सद्गुरु के चरित्र को लेकर व्यंग्यात्मक कमेंट कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: फोटो में दिख रही महिला सद्गुरू की बेटी हैं, जिनका नाम राधे जग्गी है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

  • वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही तस्वीर सद्गुरू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिली.

  • ये तस्वीर 17 जून 2018 को पोस्ट की गई थी और कैप्शन में लिखा था, "A fortune to spend an hour with my dear father and they tell me it is #FathersDay . -Sg" (अनुवाद: मुझे अपने प्यारे पिता के साथ एक घंटा बिताने का सौभाग्य मिला और उन्होंने मुझे बताया कि आज फादर्स डे है.)

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • हमने सद्गुरू की बेटी से जुड़ी जानकारी के लिए कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें राधे जग्गी से जुड़े कई न्यूज आर्टिकल मिले.

  • हमें उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी मिला, जहां वो अपने पिता सद्गुरू के साथ का कंटेंट पोस्ट करती हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि बेटी के साथ सद्गुरू की फोटो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT