ऑनलाइन जॉब स्कैम की पहचान कर कैसे बचें?

Online Job Scam: क्या आपके पास भी ऐसा मैसेज आया जिसमें बिना किसी काम के ही आपको पैसे कमाने का ऑफर दिया गया हो? अगर हां तो सावधान हो जाइए.

अभिषेक आनंद & नमन शाह
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ऑनलाइन जॉब स्कैम की पहचान कर कैसे बचें?</p></div>
i

ऑनलाइन जॉब स्कैम की पहचान कर कैसे बचें?

(Made using Midjourney, directed by Kamran Akhter / The Quint)

advertisement

क्या आपके पास ऐसे मैसेज आए हैं? जिनमें आपको नौकरी की पेशकश की गई हो वो भी बहुत ही आसान तरीके से. या फिर आपके पास कभी ऐसा ऑफर आया कि घर बैठे ही आसानी से रुपये कमाएं वो भी आसान से टास्क करके?

क्या आपको पता है कि जब आप ऐसे मैसेज का जवाब देते हैं, तो क्या होता है?

आइये इस इंटरैक्टिव गाइड में ये जानने की कोशिश करते हैं कि इनसे कैसे बचा जाए और ये जालसाज आपको कैसे फंसाने की कोशिश करते हैं.

  • सरकारी वेबसाइट या ऑफिसर की झूठी पहचान बनाकर

  • या फिर खुद को किसी जानी-मानी कंपनी का मैनजर बताकर

सरकारी वेबसाइट या ऑफिसर की झूठी पहचान बनाकर: ये स्कैमर लोगों को धोखा देने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइटों जैसी दिखने वाली वेबसाइट बनाते हैं. इसके अलावा, डोमेन नेम भी ऐसे रखते हैं, जो देखने में किसी सरकारी वेबसाइट जैसे लगते हैं. और आपसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रुपये ऐंठने की कोशिश करती हैं.

खुद को किसी जानी-मानी कंपनी का मैनजर बताकर: ये स्कैमर किसी जानी-मानी कंपनी में खुद को मैनेजर बताकर आपसे बिना सीवी मांगे या फिर बिना अनुभव जाने आपको यूट्यूब वीडियो रिव्यू करने के बदले पैसा देने की बात करते हैं.

क्या ये पता लगाने का कोई तरीका है कि आपको मैसेज भेजने वाला स्कैमर है?:

कैसे पहचानें?:

  • आपके पास जो मैसेज आया है उसका कंट्री कोड देखें. ज्यादातर मामलो में ये विदेशी होते हैं.

  • टेक्स्ट मैसेज की भाषा में कई व्याकरण संबंधी गलतियां होती हैं.

  • ये स्कैमर अपनी कंपनी का नाम छुपाते हैं.

  • आसान सी जॉब के लिए बहुत ज्यादा पैसा देने की पेशकश करते हैं.

  • इमोशन का फायदा उठाते हैं और चीजों को इतनी लुभावने तरीके से पेश करते हैं कि किसी को भी लालच आ जाए.

आखिर कैसे मिल जाता है इन स्कैमर को आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल?:

IIT कानपुर में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर संदीप कुमार शुक्ला के मुताबिक, ''वो (स्कैमर) असल में फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी खंगालते हैं. बहुत से लोग यहां अपना मोबाइल नंबर डाल देते हैं. तो ये एक और तरीका है, जिससे उन्हें लोगों की कॉन्टैक्ट डिटेल मिल जाती है.''

हमें अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल इतनी आसानी से नहीं देनी चाहिए, चाहे वो किसी स्कीम के लिए हो या फिर खरीदारी के दौरान. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसका कोई भी शख्स दुरुपयोग कर सकता है.

ये स्कैमर कैसे उठाते हैं लोगों की भावनाओं का फायदा?: क्विंट ने ये समझने के लिए अपोलो हॉस्पिटल के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट रितुपर्णा घोष से बात की लोग ऐसी ''बहुत अच्छी नौकरी'' के ऑफर पर प्रतिक्रिया क्यों देते हैं.

''तो विशेष रूप से ऐसे छोटे बच्चों और युवा, जिन्हें नौकरी की तलाश होती है और कम समय में पैसा कमाने की तीव्र इच्छा होती है. ऐसे में वो बहुत ज्यादा आवेग में आ जाते हैं. ऑनलाइन जॉब स्कैमर बहुत ही आकर्षक ऑफर पेश करते हैं और जिस तरह से वो इसे उनके सामने रखते हैं, उससे लोग बहक जाते हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घोष आगे बताते हैं कि स्कैमर इन नौकरियों का विज्ञापन करके उनकी भावनाओं के साथ इस तरह से खेलते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि वो बिना ज्यादा मेहनत के अपने सपने पूरा कर सकते हैं.

Science Direct में 2017 में पब्लिश एक आर्टिकल के मुताबिक- स्कैम अक्सर भावनात्मक रूप से लोगों को उकसाने के लिए डिजायन किए जाते हैं. इसलिए, लोग अपने फैसले लेते समय ''अलग-अलग तरह के जोखिमों और मुनाफों को लेकर ठीक से'' सोच नहीं पाते हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि लोग पुष्टि को लेकर उनके पूर्वाग्रह और दूरदर्शिता से जुड़े पूर्वाग्रह की वजह से इन ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो जाते हैं.

क्या इन घोटालों से बचने का कोई तरीका है?: अगर आपको कोई ऐसा ऑफर मिल रहा है जो इतना आकर्षक हो कि यकीन करना मुश्किल हो जाए, तो सावधान हो जाएं और अपने विवेक से काम लें. सवालों की एक लिस्ट बनानी चाहिए.

  • अगर आप किसी संगठन से जुड़ना चाहता है, तो आपको ऑफिशियल वेबसाइटों का संदर्भ लेना चाहिए. न कि किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी चाहिए.

  • अगर आपको कुछ किए सिर्फ ऐसे मैसेज को अनदेखा कर देते हैं या WhatsApp पर इस तरह के मैसेज का जवाब नहीं देते, तो समस्या का एक बड़ा हिस्सा हल हो जाता है.

इन घोटालों की गंभीरता: The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के करीब 15,000 लोग इन ऑनलाइन जॉब स्कैम का शिकार हो चुके हैं.

  • अधिकारियों ने बताया है कि उनके पास ऐसी शिकायतें भी आईं हैं, जिनमें लोगों ने 80 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये की मोटी रकम तक गंवाई है.

  • मुंबई साइबर पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 के शुरुआती 4 महीनों में लगभग 65 लोगों के साथ ठगी हुई.

हो सकता है कि आप अभी तक ऐसे किसी स्कैम का शिकार न हुए हों. लेकिन, ऑनलाइन स्कैम करने वाले हर दिन और ज्यादा बेहतर तरीके से स्कैम करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. और ये सिर्फ अलग-अलग स्कैमर्स की अलग-अलग रणनीति ही है जो आपको इसका शिकार बना सकती है.

इस गाइड को सेव कर लें और इसे अपने करीबियों से शेयर जरूर करें, ताकि आप और वो जागरूक हों और इन स्कैम से खुद बचा सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT