advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल 'मक्का-मदीना' में मौजूद शिवलिंग है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो असल में मक्का की है. लेकिन इसमें शिवलिंग नहीं बल्कि मक्का में स्थित काबे का एक कोना है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है
2018 से ही ये फोटो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ वायरल है
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि शिवलिंग की बताई जा रही फोटो असल में मक्का में स्थित रुक्न ए यमानी की है.
इसी स्थल की फोटो हमें फोटो स्टॉ वेबसाइट Pinterest पर भी मिली. Pinterest पर ये तस्वीर काबा में स्थित रुक्न-ए-यमानी के नाम से ही है. हमने इससे क्लू लेकर अन्य सोर्सेस पर इस तस्वीर से जुड़ी जानकारी तलाशनी शुरू की.
कई यूट्यूब वीडियो भी हमें ऐसे मिले. जिनमें इन विजुअल्स को रुस्न ए यमानी का ही बताया गया है.
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये काबा का एक कोना है, शिवलिंग नहीं. दरअसल, काबे के उस कोने पर चढ़ा कपड़ा इस आकार में खुला हुआ है, जिससे दूर से देखने पर इसका आकार शिवलिंग जैसा दिखता है.
हमें सऊदी गजट की एक रिपोर्ट में भी एक तस्वीर मिली, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ये तस्वीर शिवलिंग नहीं, काबा के एक कोने की है.
मतलब साफ है कि इस्लामिक धार्मिक स्थल 'काबा' के कोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शिवलिंग की बताकर शेयर की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)