advertisement
व्हाइट हाउस में हिंदू श्लोक पढ़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काम पर 'पहले दिन' का है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो महात्मा गांधी के 145वें जन्मदिन के मौके पर हिंदू अमेरिकन सेवा समुदायों की एक कॉन्फ्रेंस का है और ये 2014 में हुई थी.
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है: "नए अमेरिकी राष्ट्रपति की एंट्री से पहले व्हाइट हाउस फर्स्ट डे."
कई सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर इसी दावे के साथ शेयर किया.
हमने YouTube पर एक कीवर्ड सर्च किया और हिंदू अमेरिकन सेवा समुदायों (HASC) संगठन के 2014 में अपलोड किया एक वीडियो देखा. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा था: "ये वीडियो व्हाइट हाउस में वैदिक चैंटिंग को लेकर है."
वायरल वीडियो की तुलना में ये 04:19 लंबा वीडियो कई एंगल से शूट हुआ है. हालांकि, हमने कई फ्रेम मैच किए और पाया कि वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम का है.
नीचे दी गई फोटो में वही दो लोगों को स्टेज पर देखा जा सकता है और साथ में कुर्सियों को रखने का तरीका और एक ग्रीन नोटबुक के साथ खड़ी महिला भी वही है.
HASC की वेबसाइट पर 'प्रेस रिलीज' सेक्शन में हमें 5 अक्टूबर 2014 का एक बयान मिला, जिसमें कहा गया था कि महात्मा गांधी के 145वें जन्मदिन के मौके पर 'चौथी सालाना व्हाइट हाउस सेवा कॉन्फ्रेंस' 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी.
ये जानना भी जरूरी है कि निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभी पदभार नहीं संभाला है और आधिकारिक शपथ ग्रहण होना अभी बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)