Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन में 'गुरु का लंगर' दावे से वायरल फोटो, 6 साल पहले से है इंटरनेट पर मौजूद

यूक्रेन में 'गुरु का लंगर' दावे से वायरल फोटो, 6 साल पहले से है इंटरनेट पर मौजूद

2016 से इंटरनेट पर मौजूद इस फोटो को रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच हाल का बता शेयर किया जा रहा है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>2016 से इंटरनेट पर मौजूद इस फोटो को रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच हाल का शेयर किया जा रहा है.</p></div>
i

2016 से इंटरनेट पर मौजूद इस फोटो को रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच हाल का शेयर किया जा रहा है.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है. फोटो में एक फूड ट्रक देखा जा सकता है, जिसमें गुरु नानक देव लंगर लिखा हुआ है और कुछ लोग खाना खाते हुए भी दिख रहे हैं. इस फोटो को यूक्रेन का बता शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में लंगर लगा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.

फोटो देखकर साफ होता है कि ये फोटो सिख समुदाय के लंगर को दिखाती है, जिसमें लोगों को फ्री खाना खिलाया जा रहा है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है. वहीं रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी, 2022 को हमला किया है यानी हमले से करीब 6 साल पहले की फोटो को हाल का बता शेयर किया जा रहा है.

दावा

फोटो को Atul Kumar Sharma नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर कर लिखा, ''यूक्रेन में सिख समुदाय की पहल "गुरु का लंगर ". स्टोरी लिखे जाने तक ट्वीट को 26,000 से ज्यादा लाइक और करीब 4,000 बार रिट्वीट किया जा चुका है.

इस फोटो को रिचा चड्ढा के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से भी रिट्वीट कर लिखा गया है, ''So Much to Learn''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह की यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो में दिख रहे फूड ट्रक में लिखा हुआ है, ''Guru Nanak's Langar Good Bye Hunger'.

हमने इसी टेक्स्ट को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें We The Sikhs नाम वाले एक ट्विटर अकाउंट से से शेयर की गई यही फोटो मिली, जिसे 6 अगस्त 2018 को पोस्ट किया गया था.

ये ट्वीट 2018 में किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो के कैप्शन में बताया गया था कि ये फोटो कनाडा की है. जहां जाति, धर्म, लिंग या उम्र की परवाह किए बिना सबका स्वागात है. इस फोटो को 6 अगस्त 2018 को ही We The Sikhs नाम के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने फोटो के बारे और जानकारी के लिए, इस दावे वाली पोस्ट के कमेंट देखे. हमे Loner नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया एक कमेंट मिला. कमेंट में यहीं फोटो शेयर कर इसे यूके का बताया गया था.

दावे में किया गया एक कमेंट

(सोर्स: स्क्रीनशॉटय/ट्विटर)

इस स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा था, ''Indian Sikh distribute free food in the UK everyday'. इसके अलावा, फोटो में The Desi Stuff नाम का एक लोगो भी देखा जा सकता है. यहां से क्लू लेकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया.

हमें The Desi Stuff नाम के एक पेज पर हमें यही फोटो मिली जिसे 21 नवंबर 2016 को शेयर किया गया था.

ये फोटो नवंबर 2016 को पोस्ट की गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इसके अलावा, 16 नवंबर 2016 को ही इसी फोटो को The Hunger House नाम के एक और फेसबुक पेज से शेयर किया गया था.

जहां 2018 की पोस्ट में दावा किया गया है कि ये फोटो कनाडा की है, वहीं इससे पहले 2016 में यही फोटो शेयर कर इसे यूके का बताया गया था. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस फोटो की लोकेशन के बारे में पता नहीं लगा सके. लेकिन ये फोटो हाल में चल रहे यूक्रेन-रूस विवाद से करीब 6 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

मतलब साफ है कि लंगर खिलाते फूड ट्रक की ये फोटो न तो हाल की है और न ही इसका रूस-यूक्रेन विवाद से कोई संबंध है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT