advertisement
सोशल मीडिया पर हिमस्खलन (Avalanche) दिखाते दो वीडियो का एक सेट वायरल हो रहा है. एक वीडियो में बर्फ में दबे कई लोगों को बचाते हुए भी दिखाया गया है.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि वीडियो अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में बर्फ के पहाड़ गिरने के बाद बर्फ में फंसे लोगों को दिखाता है.
कहां का है वीडियो?: ये वीडियो सिक्किम का है. और 4 अप्रैल को नाथुला बॉर्डर इलाके में हुए भयानक हिमस्खलन को दिखाता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अप्रैल की रिपोर्ट्स मिलीं.
EastMojo के यूट्यूब चैनल पर 4 अप्रैल को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट में वही वीडियो था, जो वायरल हो रहे वीडियो सेट में पहला वीडियो था.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 4 अप्रैल को करीब 12 बजकर 15 मिनट पर गंगटोक और नाथुला दर्रे को जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर हिमस्खलन हुआ था, जिससे कई लोग बर्फ में फंस गए.
इसमें ये भी बताया गया है कि इस इलाके में उसी दिन शाम 5:35 पर फिर से एक स्लाइड का अनुभव किया गया.
ये वीडियो News18 Rajasthan, Aaj Tak और The Voice of Sikkim ने भी चलाया था.
Hindustan Times पर भी इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
आर्टिकल में बताया गया है कि करीब 7 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग बर्फ में दब गए.
सिक्किम में आए हिमस्खलन के बारे में न्यूज एजेंसी Reuters ने भी इसी तरह की एक तस्वीर अपलोड की थी.
हमें वायरल हो रहे वीडियो में से दूसरा वीडियो 'Poth Chola' नाम के एक यूट्यूब हैंडल पर मिला.
वीडियो टाइटल था, "Deadly Avalanche Hits Nathu La in Sikkim" (सिक्किम के नाथुला में घातक हिमस्खलन).
स्थानीय रिपोर्टर ने भी की है पुष्टि: हमने Sikkim Chronicle से सिक्किम के एक स्थानीय रिपोर्टर शेरब पाल्डेन भूटिया से संपर्क किया.
उन्होंने पुष्टि की कि दोनों वीडियो सिक्किम के हैं न कि अमरनाथ के.
निष्कर्ष: साफ है सिक्किम में अप्रैल में हुए हिमस्खलन के वीडियो अमरनाथ के बताकर गलत दावे से शेयर किए जा रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)