मेंबर्स के लिए
lock close icon

सोनिया गांधी की यह तस्वीर AI से बनाई गई है, असली नहीं

सोनिया गांधी का फोटो लगाने के लिए AI FACE SWAP नाम के टूल का इस्तेमाल किया गया है.

FAIZAN AHMAD
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>सोनिया गांधी की यह तस्वीर AI की मदद से छेड़छाड़ कर बनाई गई है</p></div>
i

सोनिया गांधी की यह तस्वीर AI की मदद से छेड़छाड़ कर बनाई गई है

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बताकर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सोनिया गांधी के हाथ में सिगरेट देखी जा सकती है.

दावा: इस फोटो को सोनिया गांधी की 1960 के समय की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह तस्वीर सोनिया गांधी की नहीं है. इंटरनेट से उठाई गई एक फोटो को AI की मदद से बदलकर यह तस्वीर बनाई गई है.

  • tumblr.com से एक तस्वीर उठाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सोनिया गांधी का चेहरा लगाया है.

  • सोनिया गांधी का फोटो लगाने के लिए AI FACE SWAP नाम के टूल का इस्तेमाल किया गया है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? इंटरनेट पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने या किसी भी कीवर्ड्स डालने पर हमें सोनिया गांधी की ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली. जिस वजह से हमें इसके AI से बने होने का शक हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AI टेस्ट: AI टूल truemedia पर हमनें इस फोटो को चेक किया. हमारी टेस्टिंग में AI तस्वीरों की जांच करने वाले इस टूल ने पुष्टि की कि इस तस्वीर को छेड़छाड़ कर बनाया गया है.

truemedia.org ने इस तस्वीर को छेड़छाड़ कर बनाया गया है.

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/TrueMedia.org)

Google Lens पर इस तस्वीर को सर्च करने पर हमें tumblr.com पर एक महिला की तस्वीर मिली, जो बिलकुल इसी पोज में थी. दोनों तस्वीरों को मिलाने पर हमनें पाया की इसी तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोनिया गांधी का चेहरा जोड़ा गया है.

दोनों तस्वीरों में समानताएं देखीं जा सकती हैं.

(Altered by Quint Hindi)

यह चेक करने के लिए हमनें tumblr.com पर मौजूद लड़की की फोटो और सोनिया गांधी की एक फोटो को Remaker.AI पर अपलोड किया और रिजल्ट में हूबहू ऐसी ही तस्वीर बन गई जैसी वायरल दावे के साथ जोड़ी गई थी.

इस तस्वीर को Remaker.AI पर कुछ इस तरह एडिट करके बनाया गया है.

(स्क्रीनशॉट - Remaker.AI)

निष्कर्ष: AI की मदद से छेड़छाड़ कर किसी अन्य लड़की की तस्वीर को सोनिया गांधी की तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT