Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP के आकाश में दिखे रहस्यमयी तारों का बता SpaceX सैटेलाइट के पुराने वीडियो वायरल

UP के आकाश में दिखे रहस्यमयी तारों का बता SpaceX सैटेलाइट के पुराने वीडियो वायरल

दोनों वीडियोज 2020 और 2021 के हैं, जिन्हें हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो 2020 और 2021 के हैं, जिन्हें हाल का बताकर शेयर किया गया.</p></div>
i

ये वीडियो 2020 और 2021 के हैं, जिन्हें हाल का बताकर शेयर किया गया.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उन्होंने एक अजीब सी लंबी ट्रेन जैसी दिखने वाली लंबी चीज आसमान में देखी. इस चीज को देखने का दावा अलग-अलग शहरों के नाम पर किया गया.

कुछ ने इसे राजस्थान, तो कुछ ने पाकिस्तान और कुछ ने यूपी का वीडियो बताया है. और कुछ ने इसे एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) का सैटेलाइट बताया.

हालांकि, ये वीडियो हाल के हैं ही नहीं. इनमें से एक वीडियो को दिसंबर 2021 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और दूसरा अगस्त 2020 का है. वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स ने भी इनके पुराने होने की क्विंट से पुष्टि की है.

दावा

वीडियो को Times Now Navbharat की जर्नलिस्ट शिवानी शर्मा ने शेयर कर कैप्शन में लिखा कि सोमवार को यूपी के लखनऊ, हरदोई मलिहाबाद जैसी जगहों में आसमान में 51 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट दिखी. उन्होंने ये भी लिखा कि रविवार को फ्लोरिडा के ईस्ट कोस्ट में स्थित स्पेस फोर्स स्टेशन से स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट छोड़ी गई थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसा ही एक और वीडियो इसी दावे से शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावों से शेयर किए हैं. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि 2020 और 2021 के अलग-अलग वीडियो हाल में अलग-अलग जगह देखी गई स्टारलिंक सैटेलाइट के बताकर शेयर किए जा रहे हैं.

पहला वीडियो

हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो ViralVideoLab नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे दिसंबर 2021 में अपलोड किया गया था.

वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो एलोन मस्क की कंपनी SpaceX के सैटेलाइट स्टारलिंक सैटेलाइट्स को दिखाता है.

क्विंट ने यूट्यूब चैनल चलाने वाले डोमिनिक से भी संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि उन्होंने ये वीडियो 3 दिसंबर 2021 को शूट किया था.

2 दिसंबर 2021 को स्पेसएक्स ने Falcon 9 की मदद से 48 स्टारलिंक सैटेलाइट और दो ब्लैकस्काई स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट (पृथ्वी की कक्षा) में भेजे थे. ये उपग्रह फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से भेजे गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने वायरल वीडियो की यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो से तुलना करने पर पाया कि दोनों एक ही वीडियो हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

साफ है कि फ्लोरिडा का 9 महीने पुराना वीडियो यूपी के अलग-अलग शहरों का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दूसरा वीडियो

हमने इस वीडियो को भी कई कीफ्रेम्स में बांटकर और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 11 जनवरी 2021 को 'Night Sky' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

इसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, स्टारिलंक सैटेलाइट्स पोलैंड में देखी गई थी. साथ ही ये भी बताया गया था कि स्टारलिंक सैटेलाइट स्पेसएक्स कंपनी का भेजा गया एक सैटेलाइट है, जो सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएगा.

इस वीडियो की वायरल वीडियो से तुलना करने पर हमें कई एक जैसी जीचें दिखीं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by the Quint)

हमने इस दूसरे वीडियो के क्रिएटर Nocne Niebo से भी संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्होंने 10 अगस्त 2020 को पोलैंड में शूट किया था. उन्होंने हमें वीडियो का लंबा वर्जन भी भेजा.

ये सच है कि स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से 10 सितंबर 2022 को 34 स्टारलिंक सैटेलाइट्स और एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लूवॉकर 3 सैटेलाइट लॉन्च किए थे. और यूपी के कुछ हिस्सों में इसे देखा भी गया था, लेकिन ऊपर जिस वीडियो के बारे में बताया गया है वह हाल का नहीं बल्कि पुराना है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT