advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें आसमान में एक अजीब सी रोशनी दिख रही है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में भूकंप आने से पहले आसमान में अजीबो-गरीब रोशनी दिखाई दी थी.
वायरल वीडियो में "Before Turkey Earthquake" टेक्स्ट फ्लोट करते दिख रहा है.
तुर्की-सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से अब तक करीब 34000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो कजाकिस्तान का है और 25 सितंबर 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी भूकंप आने से काफी पहले से ये वीडियो इंटरनेट पर है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें 7 अक्टूबर 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो 6 अक्टूबर 2022 को कजाकिस्तान में शूट किया गया था.
इसके अलावा, हमें यही वीडियो एक टेलीग्राम चैनल पर भी मिला जिसे 25 सितंबर 2022 को पब्लिश किया गया था.
कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो कजाकिस्तान के बल्कैश का है.
वीडियो में दिख रही बिल्डिंग जियोलोकेट करने पर हमें क्या पता चला?: हमने ओरिजिनल वीडियो के ज्यादा साफ फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें एक आर्टिकल मिला जिसमें बल्कैश के मौसम के बारे में जानकारी दी गई थी.
ये आर्टिकल कजाख न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुआ था. इसमें उन्हीं बिल्डिंग की तस्वीर थी जो वायरल वीडियो में दिख रही हैं.
हमने गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू इमेज देखा तो हमें यही बिल्डिंग दिखीं.
दोनों की तुलना नीचे देखी जा सकती है कि दोनों वीडियो में वही इमारतें दिख रही हैं.
निष्कर्ष: हालांकि, हम ये नहीं जानते कि लाइट के पीछे की वजह क्या थी. लेकिन ये साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है और कजाकिस्तान का है. और इसकी तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)