Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तबलीगी जमात चीफ ने PM रिलीफ फंड में दान किए 1 करोड़? सच जानिए 

तबलीगी जमात चीफ ने PM रिलीफ फंड में दान किए 1 करोड़? सच जानिए 

फेसबुक, ट्विटर पर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
फेसबुक, ट्विटर पर किया जा रहा है ये दावा
i
फेसबुक, ट्विटर पर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर एक अखबार का फ्रंट पेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि तबलीगी जमात के लीडर मौलाना साद ने 'पीएम मोदी रिलीफ फंड' में 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं. फोटो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में ये भी लिखा है कि जब मौलाना साद से पूछा गया कि उन्होंने अपने दान की खबर को सार्वजनिक क्यों नहीं किया, तो उन्होंने कहा कि इस्लाम दिखावे की इजाजत नहीं देता.

शेयर हो रहा ये फ्रंट पेज 'न्यूज लेटर' का है और इसमें मौलाना के दान के ऊपर आर्टिकल है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने फेसबुक पर इसी कैप्शन के साथ अखबार की इस क्लिप को शेयर किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये फोटो ट्विट पर भी वायरल हुई.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सच या झूठ?

ये फेक न्यूज है, और जो फोटो वायरल हो रही है, उसके साथ भी छेड़छाड़ की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस पेज के टॉप पर हमें 'The Pride of Northern Ireland' लिखा हुआ मिला, और इस पर 30 मार्च की तारीख थी.

इसके अलावा, गूगल पर 'Relief as abuse payout plan is one step closer' सर्च करने पर, हमें News Letter नाम के एक प्लैटफॉर्म का न्यूज आर्टिकल मिला, जिसका टाइटल था- 'Victims’ relief as abuse compensation moves a step closer'.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमने पाया कि News Letter नॉर्थन आयरलैंड के बेलफास्ट का एक अखबार है, जिसने ये स्टोरी 6 जून 2019 को पब्लिश की थी.

हमने ये भी पाया की News Letter के डिजिटल प्लैटफॉर्म पर जो लोगो है, वही लोगो वायरल न्यूजपेपर के पेज पर भी इस्तेमाल किया गया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसके बाद, हमने गूगल पर 'News Letter Belfast abuse compensation 6 June 2019' सर्च किय, जिसके बाद हमें बीबीसी का एक आर्टिकल मिला, जिसमें News Letter के 6 जून 2019 की असल फ्रंट पेज फोटो मिली.

6 जून 2019 को पब्लिश हुआ अखबार(फोटो: स्क्रीनशॉट)
वायरल फोटो(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमने देखा कि ये पेज काफी हद तक वायरल फोटो जैसा ही था, हालांकि कुछ चीजें अलग थीं. जज, सीसीटीवी फुटेज और एब्युज पेआउट वाली खबरें वही थीं, लेकिन असल अखबार पर टोरी, ओलंपिक हीरो ग्रेग और क्वीन को लेकर भी खबरें छपी थीं, जिसे वायरल तस्वीर में बदल दिया गया था.

ये साफ है कि इन तीनों स्टोरी को बदलने के लिए वायरल तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है. ये बात ध्यान देने वाली है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से दान की खबर सही है. लेकिन मौलाना साद के 1 करोड़ दान देने को लेकर कोई खबर नहीं है. साथ ही, 'पीएम मोदी रिलीफ फंड' नाम से कोई भी फंड नहीं है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दो फंड हैं- प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड और PM CARES.

इससे ये साफ होता है कि जून 2019 में पब्लिश हुए आइरिश अखबार के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावा किया जा रहा है.

(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2020,10:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT