advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भारत को धमकी देता दिख रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो तालिबान का है और अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने भारत को भी धमकी दी है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा ये वीडियो 2 साल पुराना है. इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - लो भाई धमकी भी आ गई तालिबान से
वीडियो फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वायरल है
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें PAKISTAN TIMES OFFICIAL नाम के फेसबुक पेज पर 2019 में अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो हाल का नहीं कम से कम 2 साल पुराना है.
2019 की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है. कोई हालिया मीडिया रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने भारत को कोई धमकी दी है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद 17 अगस्त को तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तालिबान ने भारत या किसी देश को लेकर कोई चेतावनी या धमकी जैसा कुछ नहीं कहा.
14 अगस्त, 2021 को न्यूज एजेंसी ANI ने एक ऑडियो जारी किया. ये ऑडियो ANI के पत्रकार और तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल के बीच हुई बातचीत का है. पत्रकार ने जब तालिबान के भारत को लेकर रुख के बारे में सुहेल से सवाल किया, तो सुहेल ने जवाब में कहा कि अफगानिस्तान में स्थित भारत या किसी भी अन्य देश के दूतावास को तालिबान से कोई खतरा नहीं है.
इंडिया टुडे से हुए इंटरव्यू में भी तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद सुहेल ने कहा तालिबान कभी भी भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी का हिस्सा नहीं बनना चाहता. दोहा समझौते का हवाला देते हुए सुहेल ने ये भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देगा.
साफ है कि 2 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हाल का बताकर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भारत को भी धमकी दी. न तो इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान हो सकी है, न ही इसका अफगानिस्तान की हालिया स्थिति से कोई संबंध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)