Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तारिक फतह ने शेयर किया फेक वीडियो,हरे झंडे को करार दिया पाकिस्तानी

तारिक फतह ने शेयर किया फेक वीडियो,हरे झंडे को करार दिया पाकिस्तानी

Tarek Fateh shared fake post: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, तारिक फतह ने भी शेयर की ये फेक पोस्ट  

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
तारिफ फतह ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को पाकिस्तान का झंडा करार दिया
i
तारिफ फतह ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को पाकिस्तान का झंडा करार दिया
फोटो : द क्विंट 

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 9 जून को कनाडाई जर्नलिस्ट और राइटर तारिक फतह ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि ये वीडियो तमिलनाडु की एक बाइक रैली का है. इस रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं.

इस वीडियो को ‘सहाजियो’ नाम के एक ट्वीटर यूजर ने भी अपने हैंडल से शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये वीडियो तमिलनाडु के पलानी तालुके के नेकरापट्टी का है. इतना ही नहीं वीडियो को रमजान के वक्त का बताया गया है.

इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. 'We-are-Rascals' नाम के एक पेज ने इसे शेयर किया है. इसमें भी दावा किया गया है कि वीडियो तमिलनाडु का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावे में कितनी सच्चाई?

ये दावा कि तमिलनाडु में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं, एकदम गलत है. वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के नहीं हैं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे हैं.

सच का पता कैसे चला?

द क्विंट, पलानी तालुका के एक पुलिस अधिकारी युवराज के पास पंहुचा. युवराज ने बताया कि वीडियो असल में तमिलनाडु के नेकरापट्टी का ही है, लेकिन उसमे दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं है. उन्होंने कहा, "वीडियो नेकरापट्टी का है. ये वीडियो एक जुलूस का है, जो यहां रमजान के दौरान गांव के कोट्टिमन्थई इलाके में आयोजित किया गया था. ये एक वार्षिक कार्यक्रम है और हर साल होता है".

वीडियो में फहराए जा रहे झंडों के बारे में युवराज ने बताया, कि वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के नहीं हैं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के हैं. ध्यान से देखने पर पता चलता है की झंडों पर कोई भी सफेद पट्टी नहीं दिखाई दे रही है, जबकि पाकिस्तान के झंडे में सफेद पट्टी होती है. यही इसे पाकिस्तान के झंडे से अलग बनता है. ये मुस्लिम लीग के झंडे हैं, ना कि पाकिस्तान के. 
बाएं पाकिस्तानी झंडा और दाएं आईयूएमएल का झंडा फोटो : द क्विंट 

वीडियो का एक लंबा वर्जन 5 जून को 'Onion Kalakki' नाम के एक चैनल ने Youtube पर भी अपलोड किया था.

इस चैनल के ब्योरे में में भी यही बताया गया था कि वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के झंडे नहीं हैं, बल्कि मुस्लिम लीग के झंडे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2019,05:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT