Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ताऊ ते’ तूफान का बता मुंबई और सऊदी अरब के पुराने वीडियो वायरल  

‘ताऊ ते’ तूफान का बता मुंबई और सऊदी अरब के पुराने वीडियो वायरल  

सऊदी अरब और मुंबई के पुराने वीडियो को आए ताऊ ते तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है 

दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Published:
ताऊ ते तूफान के बताकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं
i
ताऊ ते तूफान के बताकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं
फोटो : Altered by Quint

advertisement

‘ताऊ ते’ चक्रवाती तूफान से प्रभावित अलग-अलग राज्यों की फोटो, तस्वीरें सोशल मीडिया में आ रही हैं. इस बीच आपको कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि हालिया तूफान का बताकर पिछले सालों के अलग-अलग जगहों के वीडियो भी शेयर होने लगे हैं.

मुंबई में भारी बारिश हुई, इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. दक्षिण और उपनगरीय मुंबई में कई जगहों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने से काफी तबाही हुई है. लेकिन मुंबई का ही एक ताजा वीडियो बताकर कुछ साल पहले का वीडियो शेयर हो रहा है. एक वीडियो तो सऊदी अरब का भी शेयर हो रहा है

ऐसे ही कुछ वीडियोज पर वेबकूफ ने पड़ताल की है. इसमें सामने आया है कि साल 2020 और 2017 के वीडियो शेयर हो रहे हैं. वायरल हो रहे तीन वीडियो में से एक मुंबई और एक सऊदी अरब का है. लेकिन, तीनों ही वीडियोज का हालिया ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है.

दावा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तूफान की चपेट में आकर गाड़ियां टूट गई हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई के ट्रायडेंट होटल के नरीमन पॉइंट के बाहर के हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

वॉट्सएप पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो को भी मुंबई में आए हालिया ताऊ ते तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

सोर्स : वॉट्सएप

तेज तूफान वाले एक अन्य वीडियो को गुजरात में आए ताऊ ते तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक  करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहे तीनों वीडियोज पुराने हैं और इनका 17 मई को आए ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है. एक एक कर इन तीनों वीडियो का सच जानिए.

वीडियो - 1

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो को हमने Invid टूल के जरिए अलग अलग की फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें लेबनॉन के अखबार An-Nahar में मार्च में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला.

आर्टिकल में बताया गया है कि वायरल वीडियो जुलाई 2020 में कैप्चर किया गया. और ये सऊदी अरब का है. वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पीछे जुलाई, 2020 का डेट स्टाम्प भी देखा जा सकता है.

सोर्स :स्क्रीनशॉट/वायरल वीडियो

1 अगस्त, 2020 को अल जजीरा के अरबी संस्करण में प्रकाशित आर्टिकल में भी इस वीडियो को सऊदी अरब का ही बताया गया है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

वीडियो 2

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही वीडियो यूट्यूब चैनल Metro City Samachar पर भी 5 अगस्त, 2020 को अपलोड किया गया है. इस वीडियो की लोकेशन मुंबई के मरीन लाइंस की बताई गई है.

बीमा पे के संस्थापक और सीईओ राहुल माथुर ने ट्वीट कर बताया है कि वीडियो उन्हीं की बिल्डिंग से ट्वीट किया गया है. और इसका हाल में आए साइक्लोन ताऊ ते से कोई संबंध नहीं है.

क्विंट से बातचीत में राहुल माथुर ने बताया कि वीडियो अगस्त 2020 का है

वीडियो अगस्त 2020 का है. इसे हमारी बिल्डिंग शांति कुटीर से शूट किया गया है. वीडियो में दिख रहे विजुअल Oceana के हैं, जो मुंबई के नरीमन पॉइंट पर स्थित है.

गूगल मैप के इस विजुअल में दोनों इमारतों के बीच की दूरी (100 मीटर) देखी जा सकती है

सोर्स : गूगल मैप

वीडियो 3

हमें अगस्त 2017 में अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो को लक्षद्वीप के मिनकॉय आइलैंड का बताया गया है. ये पुष्टि नहीं हो सकी कि वीडियो असल में किस जगह का है. लेकिन, चूंकि वीडियो 3 साल पहले ही इंटरनेट पर आ चुका है. इसलिए साफ है कि वीडियो का हालिया ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है.

ताऊ ते तूफान के बीच नरीमन पॉइंट की हालिया स्थिति

ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र ने मुंबई के होटल ट्राइडेंट के 17 मई के कुछ विजुअल शेयर किए हैं. जिनमें ताऊ ते तूफान का असर देखा जा सकता है. आकाशवाणी के मुताबिक, मुंबई के ट्रायडेंट से अब तक गाड़ियों पर कोई पेड़ या इमारत का ढांचा गिरने की घटना नहीं हुई है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने भी ताऊ ते तूफान के बीच मुंबई के नरीमन पॉइंट के विजुअल शेयर किए हैं.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर पुराने विजुअल्स को मुंबई में हाल में आए ताऊ ते तूफान का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT