advertisement
‘ताऊ ते’ चक्रवाती तूफान से प्रभावित अलग-अलग राज्यों की फोटो, तस्वीरें सोशल मीडिया में आ रही हैं. इस बीच आपको कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि हालिया तूफान का बताकर पिछले सालों के अलग-अलग जगहों के वीडियो भी शेयर होने लगे हैं.
मुंबई में भारी बारिश हुई, इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. दक्षिण और उपनगरीय मुंबई में कई जगहों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने से काफी तबाही हुई है. लेकिन मुंबई का ही एक ताजा वीडियो बताकर कुछ साल पहले का वीडियो शेयर हो रहा है. एक वीडियो तो सऊदी अरब का भी शेयर हो रहा है
ऐसे ही कुछ वीडियोज पर वेबकूफ ने पड़ताल की है. इसमें सामने आया है कि साल 2020 और 2017 के वीडियो शेयर हो रहे हैं. वायरल हो रहे तीन वीडियो में से एक मुंबई और एक सऊदी अरब का है. लेकिन, तीनों ही वीडियोज का हालिया ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तूफान की चपेट में आकर गाड़ियां टूट गई हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई के ट्रायडेंट होटल के नरीमन पॉइंट के बाहर के हैं.
वॉट्सएप पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो को भी मुंबई में आए हालिया ताऊ ते तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
तेज तूफान वाले एक अन्य वीडियो को गुजरात में आए ताऊ ते तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा है.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहे तीनों वीडियोज पुराने हैं और इनका 17 मई को आए ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है. एक एक कर इन तीनों वीडियो का सच जानिए.
वीडियो को हमने Invid टूल के जरिए अलग अलग की फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें लेबनॉन के अखबार An-Nahar में मार्च में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला.
आर्टिकल में बताया गया है कि वायरल वीडियो जुलाई 2020 में कैप्चर किया गया. और ये सऊदी अरब का है. वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पीछे जुलाई, 2020 का डेट स्टाम्प भी देखा जा सकता है.
1 अगस्त, 2020 को अल जजीरा के अरबी संस्करण में प्रकाशित आर्टिकल में भी इस वीडियो को सऊदी अरब का ही बताया गया है.
यही वीडियो यूट्यूब चैनल Metro City Samachar पर भी 5 अगस्त, 2020 को अपलोड किया गया है. इस वीडियो की लोकेशन मुंबई के मरीन लाइंस की बताई गई है.
बीमा पे के संस्थापक और सीईओ राहुल माथुर ने ट्वीट कर बताया है कि वीडियो उन्हीं की बिल्डिंग से ट्वीट किया गया है. और इसका हाल में आए साइक्लोन ताऊ ते से कोई संबंध नहीं है.
क्विंट से बातचीत में राहुल माथुर ने बताया कि वीडियो अगस्त 2020 का है
गूगल मैप के इस विजुअल में दोनों इमारतों के बीच की दूरी (100 मीटर) देखी जा सकती है
हमें अगस्त 2017 में अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो को लक्षद्वीप के मिनकॉय आइलैंड का बताया गया है. ये पुष्टि नहीं हो सकी कि वीडियो असल में किस जगह का है. लेकिन, चूंकि वीडियो 3 साल पहले ही इंटरनेट पर आ चुका है. इसलिए साफ है कि वीडियो का हालिया ताऊ ते तूफान से कोई संबंध नहीं है.
ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र ने मुंबई के होटल ट्राइडेंट के 17 मई के कुछ विजुअल शेयर किए हैं. जिनमें ताऊ ते तूफान का असर देखा जा सकता है. आकाशवाणी के मुताबिक, मुंबई के ट्रायडेंट से अब तक गाड़ियों पर कोई पेड़ या इमारत का ढांचा गिरने की घटना नहीं हुई है.
द इंडियन एक्सप्रेस ने भी ताऊ ते तूफान के बीच मुंबई के नरीमन पॉइंट के विजुअल शेयर किए हैं.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर पुराने विजुअल्स को मुंबई में हाल में आए ताऊ ते तूफान का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)