advertisement
सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल Zee News के शो DNA का एक वीडियो वायरल है. इसमें एंकर सुधीर चौधरी को ये कहते सुना जा सकता है कि तेलंगाना (Telangana) में एक जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे के साथ छेड़छाड़ कर उसमें अशोक चक्र की जगह 'कलमा' लिख दिया.
क्या है दावा?: इस वीडियो को तेलंगाना में हाल की घटना का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद ऐसा हुआ.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ कई यूजर्स ने शेयर किया है, ''तिरंगे पर कलमा...???तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर यह कैसा जश्न..तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे के चक्र को हटाकर मुस्लिमो ने लिख दिया कलमा''.
सच क्या है?: ये रिपोर्ट हाल की नहीं है और न ही इसका तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई संबंध है.
ये रिपोर्ट जून 2022 की है. तब तेलंगाना में नूपुर शर्मा के खिलाफ निकाले गए विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगे में अशोक चक्र की जगह कलमा लिखा गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो Zee News के शो DNA का है जिसे जुलाई 2022 में Aaj Tak जॉइन करने से पहले सुधीर चौधरी होस्ट किया करते थे.
यहां से ये तो साफ हो गया कि ये घटना जुलाई 2022 के पहले की है, हाल की नहीं. क्योंकि सुधीर अब DNA शो होस्ट नहीं करते.
हमने Zee News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर जाकर चेक किया, तो हमें 10 जून 2022 को अपलोड किया गया DNA शो का एक वीडियो मिला.
1 घंटे 4 मिनट के इस वीडियो में 33 मिनट 11वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, तिरंगे पर कलमा लिखने से जुड़ी ये घटना तेलंगाना के महबूबनगर में हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, तब देश के अलग-अलग हिस्सों में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन हुए थे.
इस घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट: संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें Deccan Chronicle पर 11 जून और India TV की वेबसाइट पर 10 जून 2022 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद महबूबनगर में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिस दौरान तिरंगे में अशोक चक्र की जगह कलमा लिखा झंडा फहराया गया.
निष्कर्ष: साफ है नूपुर शर्मा के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन का पिछले साल का वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये घटना हाल की है और मामले को कांग्रेस की सरकार बनने के गलत दावे से इसे शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)