advertisement
फेक न्यूज का पर्दाफाश करने वाली द क्विंट की पहल 'वेबकूफ' अब वॉट्सएप पर भी आ गई है. अपने ईमेल (webqoof@thequint.com) के जरिए एक मजबूत कम्यूनिटी बनाने के बाद, वेबकूफ का लक्ष्य व्हाट्सएप पर भी ऐसा ही करना है.
2019 के आम चुनावों के मद्देनजर, व्हाट्सएप ने कई पहल शुरू की हैं, जिनमें तथ्यों की जांच करने वाले संगठनों के साथ भागीदारी करना एक बड़ी प्राथमिकता रही है. 'वॉट्सएप फॉर बिजनेस' के लिए ऑनबोर्डिंग के दौरान वॉट्सएप ने वेबकूफ के साथ मिलकर काम किया है.
इन-हाउस टेक्नीक से जमीनी स्तर पर जाकर जांच करने तक, वेबकूफ अलग-अलग माध्यमों से तथ्यों की जांच करता है.
चुनावों के इस सीजन में प्रचार-प्रसार और नफरत फैलाने वाले बयानों में बढ़ोतरी हुई है, इस दौरान वेबकूफ दुष्प्रचारों को उजागर करने और सच्चाई सामने लाने में सबसे आगे रहा है.
मई 2017 में लॉन्च होने के बाद से ही वेबकूफ ने ऐसे कई पाठकों को आकर्षित किया है, जो न केवल इस प्लेटफॉर्म पर न्यूज पढ़ते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले दुष्प्रचार पर भी ध्यान देते हैं, जिससे हमें इसे एड्रेस करने में मदद मिलती है.
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण फेक न्यूज और दुष्प्रचार काफी बढ़ा है. अपने प्लेटफॉर्म पर इसे रोकने के लिए वॉट्सएप ने रेडियो और टीवी पर कई विज्ञापन चलाए हैं, ताकि पाठक फेक और असली न्यूज के बीच के अंतर समझ पाएं. आने वाले चुनावों में फेक न्यूज के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने के लिए वॉट्सएप ने वेबकूफ के साथ टाई-अप किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)