advertisement
(वीडियो देखने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं. धन्यवाद - टीम वेबकूफ)
एक्टर - फ़बेहा सय्यद, संयुक्ता बरोडिया, मुस्कान सिंह
कैमरा - अतहर राथर, शिव कुमार मौर्या
वीडियो एडिटर - राजबीर सिंह
साउंड - रिभू चटर्जी
असिस्टेंट डायरेक्टर - झलक जैन
डायरेक्टर - अजिमेश साहा
"टीचर दीदी, क्या वैक्सीन लेने के बाद कोई साइड इफेक्ट होते हैं?," बिमला ने टीचर दीदी से पूछा.
जवाब में टीचर दीदी ने कहा: हां बिल्कुल होते हैं, लेकिन इनसे घबराना नहीं है. सिर दर्द, बुखार और बदन दर्द वैक्सीन के बाद होना बहुत आम लक्षण हैं.
ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए कमला और बिमला गांव की टीचर दीदी के पास पहुंचीं. जैसे कि टीका लगवाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए, अगर किसी को बुखार है तो वैक्सीन लगवाएं या नहीं. इन सभी सवालों के जवाब आप भी सुन लीजिए
टीका लगवाने से पहले अच्छी नींद लेना जरूरी है. पूरी नींद लेने के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर जाएं.
कुछ खाकर ही टीका लगवाएं. अपने साथ पानी की बोतल और एक फल जरूर लेकर जाएं, क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ होगी, समय लगेगा, थकावट नहीं होनी चाहिए.
कोरोना का टीका लगवाने से पहले न तम्बाकू खाएं न ही शराब का सेवन करें.
अगर गर्भवती महिलाएं टीका लगवा रही हैं, तो इसकी जानकारी सेंटर पर मौजूद डॉक्टर को जरूर दें.
अपना आधार कार्ड लेकर जाना न भूलें, जिस नंबर से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वो भी याद रखें.
वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ ज्यादा होगी इसलिए एक नहीं दो मास्क लगाकर जाएं, जिससे आपकी पूरी सुरक्षा हो सके.
दो गज की दूरी का पालन जरूर करें, कोशिश करें की सुबह के वक्त ही चले जाएं जब भीड़ कम होती है.
नहीं, ये बहुत जरूरी है कि कोरोना वैक्सीन लेते वक्त आप पूरी तरह स्वस्थ्य हों. इसलिए अगर बुखार है या कोई भी अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो पहले नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें, उसके बाद ही टीका लगवाएं.
टीका लगवाने के तुरंत बाद वहां से न जाएं. आधा घंटा सेंटर पर ही बैठना होगा. क्योंकि अगर टीका लगवाने के बाद चक्कर आता है, उल्टी आती है या कोई अन्य समस्य होती है, तो आप तुरंत सेंटर पर मौजूद डॉक्टर को बता सकते हैं.
किस कंपनी का टीका लगाया जा रहा है उसका नाम याद रखें. क्योंकि हर कंपनी में टीके के दोनों डोज के बीच का अंतर अलग होता है. ये जरूर याद रखें कि आपने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है या फिर कोवैक्सीन.
जिस कंपनी की वैक्सीन का पहला डोज आपने लगवाया है, उसी का दूसरा डोज लगवाना जरूरी है.
टीका लगवाने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा,आपके पास टीकाकरण का यही प्रमाण है. इसी वैक्सीन में दिए गए लिंक से आप अपने टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
टीका लगवाने के बाद कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन उसमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सिर दर्द, बदन दर्द, टीका लगवाने वाली जगह पर सूजन या फिर बुखार, ये सब बहुत आम लक्षण हैं.
इस तरह के लक्षण इस बात का संकेत हैं की हमारा शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षम हो रहा है. ऐसे लक्षण दिखने पर दवा ले लेनी चाहिए. लेकिन, अगर ये 2 दिन से ज्यादा होते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए. इन सारे लक्षणों से बचने के लिए पहले से कोई दवाई नहीं लेनी है. किसी गभीर बीमारी की दवा चल रही है तो टीका लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
(ये वीडियो द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)
(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)