Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन पर रिपोर्ट के लिए Times Now ने ‘3 इडियट्स’ शूटिंग पॉइंट दिखाया

चीन पर रिपोर्ट के लिए Times Now ने ‘3 इडियट्स’ शूटिंग पॉइंट दिखाया

कई न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन ने अपनी तरफ की पैंगोंग सो झील को टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

कई न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन (China) ने अपनी तरफ की पैंगोंग सो (Pangong Tso) झील को टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया है, जो कि सच है. लेकिन टाइम्स नाउ ने 'एक्सक्लूसिव फुटेज' दिखाने की जल्दीबाजी में भारतीय तरफ की झील की वीडियो दिखा दीं.

जो विजुअल टाइम्स नाउ ने चलाए हैं, वो भारतीय तरफ की पैंगोंग सो झील की फिल्म '3 इडियट्स' की शूटिंग लोकेशन के हैं.

दावा

6 सितंबर को टाइम्स नाउ ने भारत के साथ सीमा विवाद के बीच चीन के पैंगोंग सो झील को इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए खोलने के विजुअल दिखाए.

एंकर को ये कहते सुना जा सकता है, "चीन ने अपनी तरफ की झील टूरिस्ट्स के लिए खोल दी है और ये वो विजुअल हैं जो हमें मिले हैं. ये बेशक चीन खुद ही प्रचार कर रहा है."

(फोटो: Times Now/Screenshot)

टाइम्स नाउ ने जो वीडियो ट्वीट किया, उसे इस आर्टिकल के छपने के समय तक 31,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर भी किया.

(फोटो: Twitter/Screenshot)
(फोटो: Twitter/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमें CGTN के एक पत्रकार का ट्वीट मिला, जिसमें चीन के पैंगोंग सो झील खोलने का जिक्र था.

(फोटो: Twitter/Screenshot)

पैंगोंग सो एक 135 किमी लंबी झील है और इसका 45 किमी लंबा पश्चिमी हिस्सा भारत के कंट्रोल में है.

लेकिन क्या टाइम्स नाउ के विजुअल चीन की तरफ वाली झील के हैं? बिलकुल नहीं.

'3 इडियट्स' शूटिंग लोकेशन के विजुअल

साल 2009 में रिलीज हुई '3 इडियट्स' लद्दाख की टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बदलाव लेकर आई थी. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लद्दाख में जहां हुई थी, वो '3 इडियट्स शूटिंग पॉइंट' बन गया है.

चैनल के विजुअल इसी जगह के थे. देखिए कैसे.

1. तीन कुर्सियां

तीन कुर्सियों को देखकर किसी को भी लगेगा कि ये सेटअप वही है जो फिल्म में दिखाया गया है. हमने YouTube पर अपलोड किए गए कई व्लॉग भी देखें, जिनमें भारतीय तरफ की झील पर ये शूटिंग पॉइंट दिखाया गया है.

लेफ्ट: टाइम्स नाउ विजुअल. राइट: 3 इडियट्स शूटिंग पॉइंट.(फोटो: Altered by The Quint)

2. पीला स्कूटर और फनल जैसा स्ट्रक्चर

मार्च में YouTube पर अपलोड हुई एक और वीडियो में टाइम्स नाउ के विजुअल की तरह ही एक फनल जैसे स्ट्रक्चर के साथ पीला स्कूटर दिख रहा है.

फिल्म के आखिरी सीन में भी एक्टर करीना कपूर ऐसे ही पीले स्कूटर से उतरती दिखाई जाती हैं.

लेफ्ट: टाइम्स नाउ विजुअल. राइट: 3 इडियट्स शूटिंग पॉइंट. (फोटो: Altered by The Quint)

3. तीन एक जैसी चीजें लाइन से रखी हुईं

हमें Alamy पर 2017 में अपलोड हुई एक फोटो दिखी, जिसमें लिखा था कि ये '3 इडियट्स शूटिंग पॉइंट' की है. उस फोटो और टाइम्स नाउ के विजुअल को देखने पर पीला स्कूटर, तीन कुर्सियां और मूवी का पोस्टर दिखते हैं.

लेफ्ट: टाइम्स नाउ विजुअल. राइट: 3 इडियट्स शूटिंग पॉइंट. (फोटो: Altered by The Quint)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT