advertisement
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप प्लैटफॉर्म के लिए बर्डवॉच (Birdwatch) नोट्स शुरू किया है. इस फीचर के जरिए यूजर फेक न्यूज, भ्रामक और गलत जानकारी का पता लगा पाएंगे.
इस फीचर का पायलट वर्जन इस साल जनवरी में अमेरिका के चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. कंपनी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है कि, ''जब एंड्रॉयड या iOS पर ट्विटर पेज पर जाएंगे, तो आपको बर्डवॉच नोट्स दिखेगा. ये किसी ट्वीट पर एक कार्ड की तरह दिखेगा. फिलहाल ये फीचर सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा बने पार्टिसिपेंट्स के लिए ही उपलब्ध है.''
बर्डवॉच का मकसद ट्वीट में सहायक संदर्भ (यानी ट्वीट की गई किसी जानकारी से जुड़ी जानकारी) को जोड़कर लोगों को सूचना देते रहने में मदद करना है.
ट्विटर ने आगे कहा, इन नोटों को जानबूझकर ट्विटर से अलग रखा जा रहा है. बर्डवॉच को बनाते वक्त हमने इस बात का ध्यान रखा कि ये ऐसे रेफरेंस को जोड़ें, जिससे लोगों को सही जानकारी मिले और इससे वे हम पर विश्वास कर पाएं. कुल मिलाकर फेक न्यूज, भ्रामक और गलत जानकारी पर रोक लगाने के लिए ये प्रोग्राम शुरू किया गया है.
ट्विटर में प्रोडक्ट के वाइस प्रेसीडेंट कीथ कोलमैन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि बर्डवॉच लोगों को उन ट्वीट्स की पहचान करने की अनुमति देता है जिसे लेकर लोगों को लगता है कि ट्वीट में दी गई जानकारी गलत है. साथ ही, ये अनुमति भी देता है कि वो उस पर सही जानकारी से जुड़े संदर्भ वाले नोट्स जोड़ सकें. उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे भरोसेमंद नोट्स जोड़ने वाले इस कदम से भ्रामक और गलत जानकारी फैलने पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा.
कीथमैन ने लिखा कि हमने 100 से ज्यादा इंटरव्यू किए और इस प्रोग्राम के बारे में जानना चाहा. हमें बर्डवॉच के लिए समर्थन मिला है. लोगों ने जोड़े गए इन नोट्स पर अपना विश्वास दिखाया. लोगों ने कहा कि,
ट्विटर के मुताबिक, उम्मीद है कि इससे जनता, एक्सपर्ट्स और रिसर्चर बर्डवॉच का विश्लेषण कर पाएंगे और उसकी खामियां भी पहचान पाएंगे. इससे भ्रामक खबरों और जानकारी पर नकेल कसी जा सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)